Kangana Ranaut के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी

Kangana Ranaut के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी, महिला CISF जवान ने मारा थप्पड़

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बनी कंगना रनौत के साथ आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई। बता दें कि एक महिला CISF जवान ने थप्पड़ मारा। वहीं CCTV की जांच की जा रही है।

Highlights
. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ बदसलूकी
. एक महिला CISF जवान ने थप्पड़ मारा
. वहीं CCTV की जांच की जा रही है।

Kangana Ranaut के साथ बदसलूकी

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बनी कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के साथ आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई। बता दें कि एक महिला CISF जवान ने थप्पड़ मारा। वहीं CCTV की जांच की जा रही है। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट )ने उन्हें थप्पड़ मारा। उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर, ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है।

കങ്കണ റണാവത്തിന് സിഐഎസ്‌എഫ് ഓഫിസറുടെ മര്‍ദനം: കാരണമായത് കര്‍ഷകര്‍ക്കെതിരെയുള്ള പ്രസംഗം - KANGANA RANAUT SLAPPED BY CISF OFFICER

CISF जवान ने  Kangana Ranaut को थप्पड़ मारा

मिली जानकरी के लिए बता दू कि कंगना रनौत(Kangana Ranaut) दिल्ली पहुंच चुकी हैं और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह को उन्होंने घटना के बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही कंगना का दावा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कर्टन एरिया में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और उन्हें थप्पड़ मारा। सिपाही कुलविंदर को सीओ कक्ष में हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।

Kangana Ranaut says she joined BJP as she has 'natural alignment' with party - India Today

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + seventeen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।