22 जुलाई से हो रही कांवड़ यात्रा की शुरुआत, 9 राज्यों की पुलिस ने किया महामंथन Kanwar Yatra Is Starting From 22nd July, Police Of 9 States Held A Meeting

22 जुलाई से हो रही कांवड़ यात्रा की शुरुआत, 9 राज्यों की पुलिस ने किया महामंथन

कांवड़ यात्रा के दौरान भारी मात्रा में शिवभक्त उत्तराखंड पहुंचते हैं। यात्रा में शामिल होने वाले कई राज्यों के भक्त होते हैं इसलिए इसमें कई स्टेट की पुलिस चौकन्नी रहती है इसी वजह से कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर देश के 9 राज्यों की पुलिस ने मीटिंग की है। इस मीटिंग में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, और चंडीगढ़ की शामिल हुई। इसके साथ ही मीटिंग में सीआरपीएफ और रेलवे सुरक्षा बल के साथ आसूचना ब्यूरो (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के अधिकारी भी शामिल हुए। यह बैठक उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित की गई।

  • कावंड यात्रा के दौरान भारी मात्रा में शिवभक्त उत्तराखंड पहुंचते हैं
  • कांवड़ यात्रा को लेकर देश के 9 राज्यों की पुलिस ने मीटिंग की है
  • आगामी कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से 2 अगस्त तक है

22 जुलाई से 2 अगस्त रहेगी कांवड़ यात्रा

dgp



सोमवार शाम को आयोजित बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से 2 अगस्त तक है। कांवड़ एक बहुत बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें न केवल हरिद्वार बल्कि पड़ोसी जिलों और राज्यों को भी कानून व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन आदि जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पहले यह यात्रा केवल उत्तराखंड राज्य को प्रभावित करती थी, लेकिन अब इसका असर उत्तर भारत के अन्य राज्यों पर भी पड़ता है।

बैठक का उद्देश्य कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना

kawar



उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, राजस्थान व अन्य एजेंसियों के सहयोग से कांवड़ यात्रा को सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। सभी के विचारों पर चर्चा के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि कांवड़ यात्रा की संवेदनशीलता बढ़ गई है। डीजीपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही पोस्ट पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है, इसके लिए सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें प्रयास करना होगा कि कांवड़ यात्रा के तय रूट पर ही कांवड़िए रहें, ताकि हाईवे पर यातायात में कोई व्यवधान न हो। इसके लिए हम सभी सामूहिक रूप से प्रयास करेंगे। डीजीपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक पवित्र धार्मिक यात्रा है, और इसके पवित्र स्वरूप को बनाए रखा जाना चाहिए। कांवड़ यात्रा के नाम पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 12 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।