वायनाड जा रहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री हुईं सड़क हादसे का शिकार, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती

वायनाड जा रहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री हुईं सड़क हादसे का शिकार, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती
Published on

वायनाड: केरल में मंजेरी शहर के मलप्पुरम में प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री वीणा जॉर्ज एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं। दुर्घटना की वजह मंत्री की गाड़ी का एक स्कूटी से टकराना बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि मंत्री वीणा जॉर्ज को भी हल्की चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचित किया। जिसके बाद घायलों को मंजेरी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। मंत्री वीणा जॉर्ज व स्कूटी चालक की स्थिति सामान्य है। दुर्घटना के समय वह वायनाड जा रही थीं।

  • केरल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं
  • दुर्घटना की वजह मंत्री की गाड़ी का एक स्कूटी से टकराना बताया जा रहा है
  • इस दुर्घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया

कौन हैं वीणा जॉर्ज?

केरल सरकार की मंत्री वीणा जॉर्ज की सड़क दुर्घटना के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में मंत्री की गाड़ी आगे और पीछे दोनों तरफ से टूटी दिखाई पड़ रही है, जबकि स्कूटी टूट कर दीवार के ऊपर खड़ी दिख रही है। इन चित्रों में घटना के गंभीर होने का साफ पता चलता है। बता दें, राजनीति में आने से पहले वह एक पत्रकार थीं, जिन्होंने प्रमुख मलयालम समाचार चैनलों के काम किया था। इसके बाद उन्होंने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। वह फिलहाल केरल विधानसभा में अरनमुला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।

वायनाड में भूस्खलन से तबाही

बता दें कि, केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले में मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए बुधवार सुबह बचाव अभियान फिर शुरू किया गया। इस बीच, प्राधिकारी भूस्खलन के बाद लापता लोगों की संख्या आंकने के लिए डेटा एकत्र कर रहे हैं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बुधवार सुबह संवाददाताओं को बताया कि जिला आपातकालीन संचालन केंद्र की एक विशेष टीम भूस्खलन से पहले इलाके में रह रहे नागरिकों, इस हादसे के बाद मिले लोगों और लापता लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए डेटा जुटा रही है। अधिकारी ने कहा कि राशन कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेजों के विश्लेषण के जरिये इलाके में रहने वाले लोगों से जुड़ा डेटा एकत्र किया जा रहा है। वायनाड के कई परिवारों ने भूस्खलन के बाद उनके प्रियजनों के लापता होने की जानकारी दी है। अधिकारी के मुताबिक, सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाने, घायलों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने और अन्य लोगों को सुरक्षित इलाकों में स्थानांतरित करने को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि वायनाड में 45 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें 3,069 लोग रह रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com