Kolkata Doctor Death : डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, सरकार ने मानी सभी मांगे

Kolkata Doctor Death : डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, सरकार ने मानी सभी मांगे
Published on

Kolkata Doctor Death : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश है। मामले के विरोध में देशभर के डॉक्टर 2 दिन से हड़ताल पर थे। लेकिन सरकार से बातचीत के बाद डॉक्टरों ने मंगलवार रात को हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि उनकी सभी मांगें स्वीकार कर ली हैं।

जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविरल माथुर ने कहा, हमने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और अपनी संशोधित मांगें उनके सामने रखीं। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वे डॉक्टरों के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराएंगे।

आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

कोलकाता में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने कहा कि बुधवार सुबह केस कोलकाता पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर किया जाएगा।

ड्यूटी के दौरान कोलकाता दुष्कर्म-हत्या

फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान एक ट्रेनी चिकित्सक के दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर यह कदम उठाया है। पश्चिम बंगाल के इस सरकारी अस्पताल के सेमीनार हॉल में गुरुवार की रात को 32 वर्षीय डॉक्टर का शव अर्द्ध नग्न हालत में मिला था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com