देश में 9 और 10 सितंबर के बीच होने वाले T20 शिखर सम्मेलन की तैयारी लगभग पूरी तरह से हो चुकी है जहां धीरे-धीरे अतिथि गणों का आगमन भी हो रहा है कुछ मेहमान तो दिल्ली में पहुंच भी चुके हैं तो वही कुछ मेहमान भारत आने के लिए अपने देश से रवाना हो चुके हैं। आज 8 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। जिसमें कई बड़े-बड़े नेताओं और राष्ट्रपतियों को आमंत्रित किया गया है। बता दे की रात्रि भोज के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और एचडी देवे गोडा भी शामिल होंगे। इन अतिथि गणों के लिए खास तैयारी की गई है जहां उनके भोजन के लिए स्वर्णिम बर्तनों का इंतजाम किया गया है। यह रात्रि बस काफी खास होने वाली है क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश-विदेश के कई बड़े नेता और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे। लेकिन आपको पता है की रात्रि भोजन के द्वारा अतिथि गणों को किस प्रकार का खाना दिया जाएगा तो चलिए जानते हैं उनके स्वागत और रात्रि भोज के बारे में सब कुछ।