Ladakh: निर्दलीय सांसद Mohmad Haneefa ने राहुल गांधी से की मुलाकात

Ladakh: निर्दलीय सांसद Mohmad Haneefa ने राहुल गांधी से की मुलाकात

Mohmad Haneefa

Ladakh: लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद Mohmad Haneefa जान ने वहां के कई स्थानीय नेताओं के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

Mohmad Haneefa ने राहुल गांधी से की मुलाकात

लद्दाख लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद मोहम्मद हनीफा(Mohmad Haneefa) जान ने वहां के कई स्थानीय नेताओं के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। बता दें कि मोहम्मद हनीफा लद्दाख निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान में सांसद और नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार  Mohmad Haneefa ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी त्सेरिंग नामग्याल को 27,906 मतों के अंतर से हराकर लद्दाख लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। यहां से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर ताशी ग्यालसन मैदान में थे। जिन्हें भाजपा ने जामयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काटकर मैदान में उतारा था।

ANI on X: "Mohmad Haneefa, Independent MP from Ladakh, along with local  leaders met Congress leader Rahul Gandhi in Delhi today. (Pic: Congress)  https://t.co/5Ev0sZK64x" / X

Ladakh MP Mohmad Haneefa

हनीफा(Mohmad Haneefa) को 65,303 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के त्सेरिंग नामग्याल को 37,397 वोट मिले। इस त्रिकोणीय चुनावी मुकाबले में भाजपा के ताशी ग्यालसन को 31,956 वोट मिले थे। दरअसल लोकसभा चुनाव में त्सेरिंग नामग्याल को कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व नेता हनीफा ने पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ते हुए करीबी अंतर से उन्होंने जीत हासिल की है।

Independent candidate Mohmad Haneefa wins Ladakh with over 25k margin –  Firstpost

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + sixteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।