BREAKING NEWS

आज का राशिफल (31 मार्च 2023)◾रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾

PFI की तरह RSS पर भी लगे प्रतिबंध, कांग्रेस सांसद की मांग पर अजय मिश्रा टेनी ने दिया तीखा जवाब

केंद्र सरकार द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर बड़ा एक्शन लिया गया है, जिसके बाद इसपर अब नेताओं ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। जहां एक तरफ बीजेपी नेता इस फैसले पर ख़ुशी जता रहे है। वही, इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई और आरएसएस का नाम भी इसमें घसीटा जा रहा है। कांग्रेस ने एक बार फिर से PFI और RSS की तुलना कर दी है। 

दरअसल,  PFI पर केंद्र ने प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही पीएफआई के विभिन्न सहयोगी सगठनों पर भी 5 साल का बैन लगाया गया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों का संबंध स्लामिक स्टेट ऑफ इराक (ISI) एंड सीरिया जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से है। वही, अब इस मामले में कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने बड़ा बयान दिया है। 

कांग्रेस पर बीजेपी का आरोप 

के. सुरेश ने अपने बयान में कहा, ' जिस तरह से देश में 5 सालों के लिए PFI पर प्रतिबंध लगाया गया है ,उसी तरह से RSS पर भी बैन लगाना चाहिए। देश में आरएसएस बहुसंख्यक सांप्रदायिकता को बढ़ावा देता है। सांप्रदायिकता चाहे अल्पसंख्यकों के बीच हो या फिर बहुसंख्यकों में हो, दोनों ही देश के लिए खतरा हैं। इसलिए केंद्र सरकार आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दे। 

वही, के. सुरेश के इस बयान पर बीजेपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पलटवार किया है। टेनी का कहा, 'यह कोई पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस देश विरोधी ताकतों का बचाव कर रही है। इससे पहले भी उसने ऐसा किया है। पीएफआई के खिलाफ सबूतों के आधार पर फैसला लिया गया है। आगामी समय में भी जैसा इनपुट मिलेगा, उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। ये खतरनाक लोग हैं, तभी तो इनको बैन किया गया है।'