लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

LIVE : लोकसभा चुनाव नतीजे 2019, रोहतक सीट पर एक बार फिर आगे निकले अरविंद शर्मा, 3008 वोट की बढ़त

देश में आम चुनावों के छठे चरण में हरियाणा की दस लोकसभा सीटों के लिये गत 12 मई को हुये चुनाव की मतगणना कड़ सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई।

देश में आम चुनावों के छठे चरण में हरियाणा की दस लोकसभा सीटों के लिये गत 12 मई को हुये चुनाव की मतगणना कड़ सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। मतगणना रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी, सिरसा और हिसार जिलों में स्थापित मतगणना केंद्रों पर चल रही है। राज्य में मतदान के बाद इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें(इवीएम) इन्हीं जिलों में स्ट्राँग रूम में कड़ सुरक्षा पहरे में रखी गई थीं। मतगणना में सबसे पहले इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजे गये मतपत्रों की गणना होगी। 
इस बार हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों में इवीएम के मत का वीवीपैट मशीन की वोटर-स्लिप के साथ मिलान किया जाएगा और इसके बाद ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस तरह दस लोकसभा सीटों के अंतर्गत 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 450 वीवीपैट मशीनों की वोटर स्ल्पि का मिलान किया जाएगा। 
मतगणना में 11 महिलाओं समेत 223 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा। इनमें अनेक दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, निवर्तमान सांसद रतनलाल कटारिया, धर्मबीर सिंह, दीपेंद, हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद, सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर, कैप्टन अजय यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा आदि शामिल हैं। 
हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिये 12 मई को मतदान हुआ था, जिसमें 1.80 करोड़ मतदाताओं में से 70 फीसदी ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। 
राज्य में गत 12 मई को हुये चुनावों में 70.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। राज्य में हुये लोकसभा चुनावों के इतिहास में यह पांचवीं बार है जब मतदान का आंकड़ 70 प्रतिशत को छू सका है। जबकि वर्ष 2016 के लोकसभा चुनाव में 71.86 प्रतिशत मतदान हुआ था। 
इस बार सिरसा संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 75.97 प्रतिशत तथा फरीदाबाद में सबसे कम 64.12 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा कुरूक्षेत्र में 74.32 प्रतिशत, हिसार में 72.37 प्रतिशत, अम्बाला में 71.12 प्रतिशत, रोहतक में 70.57 प्रतिशत, सोनीपत में 70.96 प्रतिशत, भिवानी-महेन्द्रगढ़ में 70.49 प्रतिशत, गुड़गांव में 67.36 प्रतिशत तथा करनाल में 68.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। 
हरियाणा के एक नवम्बर 1966 को अस्तित्व में आने के बाद वर्ष 1967 में हुये प्रथम लोकसभा चुनाव में 72.61 प्रतिशत, वर्ष 197। 64.35 प्रतिशत, वर्ष 1973-73.26 प्रतिशत, वर्ष 198।64.76 प्रतिशत, वर्ष 1984-66.64 प्रतिशत, वर्ष 1989-64.41 प्रतिशत, वर्ष 199।65.24 प्रतिशत, वर्ष 1996-70.48 प्रतिशत, वर्ष 1998-68.99 प्रतिशत, वर्ष 1999-63.68 प्रतिशत, वर्ष 2004-65.72 प्रतिशत, वर्ष 2009-67.48 प्रतिशत, वर्ष 2014-71.86 प्रतिशत और वर्ष वर्ष 2019 में यह 70.34 प्रतिशत मतदान हुआ था।
LIVE UPDATES : 

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 9 पर भाजपा बड़े अंतर के साथ जीत की ओर बढ़ रही है। मतगणना के अंतिम दौर में भी रोहतक सीट पर कड़ा मुकाबला बना हुआ है। यहां अरविंद शर्मा 3008 वोट की लीड लेकर कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर सबसे कम हार-जीत का अंतर रहने वाला है। वहीं सोनीपत सीट पर भाजपा के रमेश कौशिक, कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा से 1 लाख 62 हजार 759 वोट से आगे चल रहे हैं। 

-हरियाणा में बीजेपी शानदार प्रदर्शन कर रही है।  हरियाणा में बीजेपी 9 सीटों से आगे चल रही है वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे है यहां मोदी मैजिक साफ देखा जा सकता है
-रुझानों में यहां बीजेपी 9 सीटों से आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे है. लेकिन यहां पल-पल समीकरण बदल रहे हैं। कांगेस के दीपेंद्र हुड्डा और भाजपा के अरविंद शर्मा के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दीपेंद्र हुड्डा अपनी सीट बचा पाते हैं या नहीं।

-कुरुक्षेत्र लोक सभा उम्मीदवार नायब सैनी को 171581 मत, निर्मल सिंह 74418 मत, अर्जुन चौटाला 16543 मत, शशी सैनी 21347मत और जय भगवान शर्मा को 23038 मत मिले हैं
-हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रजंन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि
-आयोग ऑनलाइन आंकड़े टीवी के जरिए दे रहा है, इस बार फाइनल आंकड़े आने में समय लगेगा। हरियाणा की सभी सीट पर बीजेपी आगे चल रही है।
-हिसार लोकसभा सीट से पहले चरण के मतगणना में बीजेपी बृजेंद्र सिंह 55083 मत, जेजेपी दुष्यंत चौटाला को 26022 मत, कांग्रेस भव्य विश्नोई को 21504 मत,  बीएसपी सुरेंद्र शर्मा को 6668 मत, आईएनएलडी सुरेश कोथ 1829 मत प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।