लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

LIVE लोकसभा चुनाव 2019 : पंजाब – सन्नी देओल ने गुरदासपुर सीट जीती पर कांग्रेस जीती आठ सीटें

19 मई को राज्य में 65 फीसदी मतदान हुआ था। 13 सीटों में गुरदासपुर, अमृतसर, संगरूर, पटियाला, होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फिरोजपुर, खडूर साहिब और जालंधर शामिल हैं।

पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों के लिये बीते रविवार को पड़े वोटों की गिनती के लिये मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू हो गयी। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस करूणा राजू ने यहां बताया कि राज्य के 13 लोकसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती के लिये 21 केंद्र बनाये गये हैं। गिनती के लिये सभी आवश्यक इंतजाम कर लिये गये हैं। 


LIVE UPDATES :

-देश में प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी लहर की सुनामी में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में दबदबा कायम रखा और आठ सीटों पर जीत हासिल की हालांकि फिल्म अभिनेता सन्नी देओल ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और सांसद सुनिल जाखड़ को गुरदासपुर से हरा दिया। 
-शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी को दो-दो सीटें मिलीं जबकि आम आदमी पार्टी के हिस्से में एक सीट आई। 
-कांग्रेस ने लुधियाना (रवनीत सिंह बिट्टू), अमृतसर (गुरजीत सिंह औजला), जलंधर (संतोख सिंह चौधरी), खडूर साहिब (जसबीर सिंह डिंपा) पटियाला (परणीत कौर), आनंदपुर साहिब (मनीष तिवारी) और फरीदकोट (मोहम्मद सदीक) जीतीं। 
-शिरोमणि अकाली दल ने अपनी दो सीटें बरकरार रखीं। बठिंडा में जहां केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल जीतीं वहीं उनके पति और पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने फिरोजपुर सीट जीती। 
-भाजपा के हिस्से में गुरदासपुर (सन्नी देओल) और होशियारपुर सीटें आईं। आरक्षित होशियारपुर सीट से फगवाड़ के विधायक सोम प्रकाश विजयी रहे। 
-पिछली बार चार सीटें जीतने वाली आप के हिस्से में केवल संगरूर सीट आई जो सांसद भगवंत मान ने बरकरार रखी।
-पंजाब होशियारपुर पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के सोम प्रकाश ने कांर्ग्रेस के राजकुमार चब्बेवाल को 46 हजार से अधिक मतों से हराकर यह सीट बरकरार रखी।
-पंजाब बठिंडा पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट पर शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने कांर्ग्रेस के अमरिंदर राजा वडिंग को 21 हजार से अधिक मतों से हराकर यह सीट बरकरार रखी।

– अमृतसर से कांग्रेस कैंडिडेट गुरजीत सिंह औजला ने बीजेपी कैंडिडेट हरदीप सिंह पूरी को 100003 वोटों के बड़े अंतर से हराया है।

– कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा को 46884 मतों से हराया है।
– लुधिआना से कांग्रेस उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने 76372 मतों के अंतर से लोक इन्साफ पार्टी के उम्मीदवार सिमरजीत सिंह बैंस को पछाड़ दिया है। 
– पटिआला से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीत कौर ने 162718 मतों के बड़े अंतर से शिरोमणि अकाली दल नेता सुरजीत सिंह रखड़ा को मात दी है।

– गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ से आगे चल रहे बीजेपी कैंडिडेट सनी देओल अपने समर्थकों से मिलने पहुंचे हैं। 

1558611664 sunny1

– गुरुदासपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को हार की ओर जाते देख पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, सुनील जी एक उम्दा उम्मीदवार हैं, उन्होंने वहां बहुत काम किया था। यह एक ऐसी बात है जो मुझे समझ नहीं आई कि लोगों ने अनुभव की तुलना में अभिनेता को वरीयता दी।

– सिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने अपनी जीत पर लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा, बठिंडा के लोग विकास के साथ गए, ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लिए वोट दिया, मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं। 

पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटों में से आठ पर कांग्रेस ने बढ़त बरकरार रखी हुई है जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बीजेपी दो-दो सीटों पर आगे चल रहे हैं। 

पंजाब में सुबह 11 बजे तक पार्टियों की स्थिति इस प्रकार है : 

पार्टी :     आगे   /   नतीजे 
कांग्रेस :       8   /       0 
बीजेपी      :      2   /       0 
शिअद      :      2   /       0 
आप         :      1   /       0 

गुरदासपुर पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी-अकाली गठबंधन के सनी देओल कांग्रेस के सुनील जाखड़ से आगे। 
– फिरोजपुर बढ़त फिरोजपुर पंजाब की फिरोजपुर लोकसभा सीट से अकाली -बीजेपी गठबंधन के सुखबीर बादल कांग्रेस के शेर सिंह घुबाया से आगे। 
– खडूर साहिब पंजाब की खडूरसाहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल (डिंपा)अकाली बीजेपी गठबंधन की बीबी जागीर कौर से आगे।
– बीजेपीऔर अकाली दल दो-दो आम आदमी पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है।
– बठिंडा पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट से अकाली -बीजेपी गठबंधन की हरसिमरत कौर बादल कांग्रेस के अमरिंदर राजा वडिंग से आगे।
– फरीदकोट पंजाब की फरीदकोट लोकसभा सीट से कांग्रेस के मोहम्मद सादिक अकाली गठबंधन के गुलजार सिंह रणिके से आगे।
– फतेहगढ साहिब पंजाब की फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के अमर सिंह अकाली गठबंधन के दरबारा सिंह गुरू से आगे।
– होशियारपुर पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी-अकाली गठबंधन के सोम प्रकाश कांग्रेस के राजकुमार चब्बेवाल से आगे है।
– जालंधर पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के संतोख चौधरी अकाली गठबंधन के चरनजीत अटवाल से आगे चल रहे है।
– पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से अकाली दल के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा पीछे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी 2,561 मतों से आगे चल रहे हैं। 
पंजाब में सुबह 10 बजे तक पार्टियों की स्थिति इस प्रकार रही : 
 
कांग्रेस 8  सीटों पर आगे 
 
बीजेपी 2 सीटों पर आगे
शिअद 1 सीटों पर आगे
आप 1 सीट पर आगे 
1558588514 bjp con logo
मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं। 19 मई को राज्य में 65 फीसदी मतदान हुआ था। 13 सीटों में गुरदासपुर, अमृतसर, संगरूर, पटियाला, होशियारपुर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फिरोजपुर, खडूर साहिब और जालंधर शामिल हैं। 
इन सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस तथा अकाली-बीजेपीगठबंधन के बीच है लेकिन संगरूर,बठिंडा तथा पटियाला सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है। ऐतिहासिक एवं धार्मिक अमृतसर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी,गुरदासपुर से सनी देओल और होशियारपुर सीट पर विधायक सोम प्रकाश को उतारा है तथा उसकी सहयोगी अकाली दल ने बठिंडा में लगातार दो बार सांसद रहीं केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, फरीदकोट से गुलजार सिंह रणिके, पटियाला से पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़, आनंदपुर साहिब से निवर्तमान सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा,खडूर साहिब से बीबी जागीर कौर, संगरूर से परमिंदर सिंह ढींडसा, जालंधर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल,फतेहगढ साहिब से दरबारा सिंह गुरू, फिरोजपुर से अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल तथा लुधियाना से महेश इंदर ग्रेवाल को उतारा है। 
कांग्रेस ने पटियाला सीट पर परनीत कौर, आनंदपुर साहिब मनीष तिवारी, फरीदकोट से पूर्व विधायक मोहम्मद सदीक, फिरोजपुर से निवर्तमान सांसद एवं अकाली दल छोड़कर आये शेर सिंह घुबाया, अमृतसर से निवर्तमान सांसद गुरजीत सिंह औजला, गुरदासपुर से कांग्रेस के प्रधान एवं निवर्तमान सांसद सुनील जाखड़, फतेहगढ साहिब से पूर्व ब्यूरोक्रेट डा. अमर सिंह, जालंधर से निवर्तमान सांसद संतोख चौधरी, बठिंडा से विधायक अमरिंदर राजा वडिंग,संगरूर से पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से विधायक राजकुमार चब्बेवाल, खडूरसाहिब से पूर्व विधायक जसबीर सिंह डिंपा और लुधियाना से निवर्तमान सांसद रवनीत बिट्टू चुनाव मैदान में हैं। 
आम आदमी पार्टी ने अपने पंजाब प्रदेशाध्यक्ष एवं निवर्तमान सांसद भगवंत मान को संगरूर, फरीदकोट से निवर्तमान सांसद प्रो. साधु सिंह, बठिंडा से विधायक बलजिंदर कौर, होशियारपुर से डा. रवजोत सिंह, फतेहगढ़ साहिब से बनदीप सिंह तथा अमृतसर से कुलदीप धालीवाल सहित सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। 
आप पार्टी से अलग होकर पंजाब डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार के तौर पर पटियाला से निवर्तमान सांसद डा. धर्मवीर गांधी, बठिंडा से सुखपाल खेहरा तथा खडूर साहिब से बीबी परमजीत खालडा मैदान में हैं। अकाली दल छोड़कर नयी पार्टी अकाली दल (टकसाली) बनाने वाले खडूर साहिब के निवर्तमान सांसद ब्रहमपुरा ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं तथा कुछेक सीटों पर उसने समान विचारधारा वाले उम्मीदवारों को समर्थन दिया है।
राज्य के दो करोड़ आठ लाख से अधिक मतदाताओं ने गत रविवार को कुल 278 उम्मीदवारों का सियासी भविष्य ईवीएम में कैद कर दिया जिसका फैसला आज होना है। मतगणना शुरू होने से उम्मीदवारों के दिल की धड़कन तेज हो गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।