लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 LIVE : देश के लोगों ने इस फकीर की झोली को भर दिया – PM मोदी

PM मोदी ने अपने ट्वीटर से चौकीदार हटाया , उन्‍होंने लिखा कि भारत की जनता चौकीदार बन गई और उन्‍होंने देश की सेवा की। जातिवाद, साम्‍प्रदायिकता, भ्रष्‍टाचार


LIVE UPDATE : –
– जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने जीत पर दी PM मोदी को बधाई
– ये चुनाव देश की जनता लड़ रही थी उन्होंने कहा कि दो से दोबारा आने तक की यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव आए पीएम मोदी ने कहा कि दोबारा आने पर नम्रता नहीं छोड़ेंगे – PM मोदी 

– आज स्वयं मेघ राजा शरीक होने के लिए हमारे बीच हैं आज हम देख रहे हैं कि देश के कोटी कोटी नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया – पीएम मोदी 

– मैं सभी विजेताओं को बधाई देता हूं, चाहे वे किस पार्टी या किस क्षेत्र से चुनाव लड़े – PM मोदी

– चुनाव आयोग और सुरक्षा संभालने वाले जवानों का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभार जताया 


– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित 
– ये देश की जनता की विजय है – अमित शाह
– मोदी जी के नेतृ्तव में बीजेपी ने ऐतिहासिक विजय हासिल की है  ये जीत सबका साथ, सबका विकास की नीति की जय है ये जीत इस मायने में भी ऐतिहासिक है कि देश के अंदर 50 सालों के अंदर कोई पार्टी फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है : अमित शाह 

– अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस तरह की ऐतिहासिक विजय के लिए मैं बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं

– अमित शाह ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
1558620490 amit shah address bjp worker

– अमित शाह ने PM मोदी का किया स्वागत 
1558620277 amit modi

– PM मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे
– अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी जीती
– हेमा मालिनी ने मथुरा से और गुरदासपुर से सनी देओल ने चुनाव में जीत हासिल की
– NDA -350 , UPA -93, अन्य -99

– जनता का फैसला स्वीकार, मोदी को दी बधाई : प्रियंका गांधी 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार पर बृहस्पतिवार को कहा कि वह जनता के फैसले का सम्मान करती हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा को बधाई देती हैं। 
उन्होंने कहा, ‘‘जनता ने फैसला किया है। इसका पूरा सम्मान करते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देती हूं।’’ 

– PM मोदी ने अपने ट्वीटर से चौकीदार हटाया , उन्‍होंने लिखा कि भारत की जनता चौकीदार बन गई और उन्‍होंने देश की सेवा की। जातिवाद, साम्‍प्रदायिकता, भ्रष्‍टाचार और भाई भतीजावाद से भारत को बचाने के लिए चौकीदार ताकतवर प्रतीक बन गया। अब चौकीदार की भावना को अलग लेवल पर ले जाने का समय आ गया है। इस भावना को हर पल जिंदा रखें। मेरे टि्वटर नाम से चौकीदार जा रहा है लेकिन यह मेरा अभिन्‍न अंग रहेगा।
– राहुल गाँधी ने इस्तीफे की पेशकश की – सूत्र
– राहुल ने ली हार की जिम्मेदारी
– राहुल गाँधी ने PM मोदी और स्मृति ईरानी को दी जीत की बधाई
– आरएसएस ने चुनाव में बीजेपी की जीत को ‘राष्ट्रीय शक्तियों की जीत’ बताया 

– गांधीनगर सीट से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 5,54,568 वोटों से जीत दर्ज की इस बड़ी जीत के साथ अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी की जीत भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 
– आसनसोल सीट से बाबुल सुप्रियो ने139104 वोटों से जीत दर्ज की। 

– अमेठी सीट से स्मृति ईरानी 10 हजार वोटों से आगे है 
– PM मोदी करीब 4 लाख वोट से आगे चल रहे है 
– बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जश्न के बीच दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं

– कर्नाटक : बेंगलुरु में भाजपा कार्यालय से जश्न मानते हुए
1558610600 bjp leader
– राजस्थान में मोदी लहर, भाजपा बड़ी जीत की राह पर 
राजस्थान में मोदी लहर साफ रूप से दिखाई पड़ रहा है। मतगणना रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 25 में से 24 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है। यह राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है, जो कुछ महीने पहले ही राज्य में सरकार बनाने में कामयाब रही थी, जिससे संसदीय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जगी थी। 

– दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में भाजपा समर्थकों ने जश्न मनाया
D7PxOu XoAEgMut
– UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले – मैं इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। भाजपा पहली बार 300 का और एनडीए 350 आंकड़ा छू रहा है। मैं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भी बधाई देता हूं।
– मैं ऐसा बल्लेबाज जिसने शतक लगाया, जबकि टीम हार गई : थरूर 
केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से आगे चल रहे कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह खुद को ऐसे बल्लेबाज की तरह महसूस कर रहे हैं जिसने शतक लगाया लेकिन उसकी टीम हार गई। 
थरूर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं करीब 50 हजार वोटों से आगे चल रहा हूं। मैं खुद को उस उम्मीदवार की तरह महसूस कर रहा हूं जिसने शतक लगाया लेकिन उसकी टीम हार गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए खट्टा-मीठा अनुभव है।’’ 

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी को जीत की बधाई दी
– ओडिशा विधानसभा चुनाव में जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बधाई दी है

 लालकृष्ण आडवाणी ने भाजपा की अभूतपूर्व जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी, अमित शाह की प्रशंसा की
– कांग्रेस की हार पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले – पाकिस्तान में नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान आर्मी के चीफ जनरल बाजवा से गले मिलने का कांग्रेस को नुकसान हुआ है 

– लोकसभा चुनावों में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया है। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘फिर एक बार मोदी सरकार शुक्रिया भारत।’
इसके साथ अमित शाह ने और भी ट्वीट किए और कहा, ‘यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है। यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पाँच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है, मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूँ।’

– ऐतिहासिक जीत को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया – ‘सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत’ इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी ने जीत पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है इसके साथ ही पीएम ने कहा कि ”हम साथ में बढ़े, साथ में समृद्ध हों, साथ में हम एक मजबूत और सम्मिलित भारत बनाए।’
पीएम नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा, ‘भारत की एक बार फिर से जीत हुई, विजयी भारत’
– NDA-346, UPA-95 अन्य -101
– गाजीपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्‍हा एसपी-बीएसपी के प्रत्‍याशी अफजाल अंसारी से 32 हजार वोटों से चल रहे हैं पीछे
–  भाजपा को 300 सीटों पर बढत – निर्वाचन आयोग
– छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है। राज्य की सभी 11 सीटों से मिल रहे रुझान के अनुसार भाजपा 10 सीटों पर तथा कांग्रेस एक सीट पर आगे है।

क्रमांक. लोकसभा सीट का नाम आगे / जीत 
1. बस्तर – कांग्रेस 
2. बिलासपुर – भाजपा 
3. दुर्ग – भाजपा 
4. जांजगीर चांपा -भाजपा 
5 कांकेर -भाजपा 
6. कोरबा -भाजपा 
7. महासमुंद -भाजपा 
8. रायगढ़ -भाजपा 
9. रायपुर -भाजपा 
10. राजनांदगांव -भाजपा 
11 सरगुजा -भाजपा 
भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों पर आगे  , कांग्रेस 01 सीट पर आगे , बहुजन समाज पार्टी 00 

गुजरात की सभी 26 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी

– गांधीनगर सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के डॉ. सी. जे. चावड़ा से 1,98,279 वोटों से आगे चल रहे हैं। 
– जामनगर सीट से भाजपा की पूनमबेन हेमतभाई माडम निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कंडोरिया मुलुभाई रणमलभाई से 94,161 वोटों से आगे चल रही हैं। 
– जूनागढ़ सीट से भाजपा के राजेशभाई नारणभाई चुडासमा कांग्रेस प्रत्याशी वंश पुंजाभाई भीमाभाई से 37,148 वोटों से आगे चल रहे हैं। 
– कच्छ सीट से भाजपा के चावड़ा विनोद लखमशी कांग्रेस के नरेश नाराणभाई महेश्वरी से 40,702 मतों से आगे चल रहे हैं। 
– खेडा सीट से भाजपा के चौहाण देवुसिंह कांग्रेस प्रत्याशी बिमल शाह से 34,970 वोटों से आगे चल रहे हैं। 
– महेसाणा लोकसभा सीट से शारदाबेन अनिलभाई पटेल कांग्रेस उम्मीदवार ए. जे. पटेल से 11,354 मतों से आगे हैं। 
– नवसारी सीट से भाजपा के सी. आर. पाटिल निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के धर्मेशभाई भीमभाई पटेल से 99,902 वोटों से आगे चल रहे हैं। 
– पंचमहाल सीट से भाजपा के रतनसिंह मगनसिंह राठौड़ कांग्रेस प्रत्याशी वेचातभाई कुबेरभाई खांट से 23,975 वोटों से आगे चल रहे हैं। 
– पाटण सीट से भरतसिंहजी शंकरजी डाभी कांग्रेस के जगदीश ठाकोर से 32,144 मतों से आगे चल रहे हैं। 
– पोरबंदर से भाजपा प्रत्याशी रमेशभाई लवजीभाई धडुक कांग्रेस के ललित वसोया से 45,624 वोटों से आगे हैं। 
– अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से भाजपा के हसमुखभाई सोमाभाई पटेल कांग्रेस की गीताबेन पटेल से 45,622 वोटों से आगे हैं।

– जम्मू कश्मीर में तीन-तीन सीटों नेशनल कॉफ्रेंस और भाजपा आगे 
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस तीन लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाजपा ने दो सीटों पर जबर्दस्त बढ़त हासिल कर ली है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अनंतनाग सीट पर तीसरे नम्बर पर हैं जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर पर बढ़त ली हुई है जो दूसरे स्थान पर हैं।
– नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर सीट से पीडीपी के आगा मोहसिन पर 57 हजार वोटों की बढ़त
– केंद्रीय मंत्री एवं उधमपुर से भाजपा के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह, कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से 2.37 लाख मतों से आगे चल रहे हैं।
– जम्मू से भाजपा के उम्मीदवार जुगल किशोर ने कांग्रेस के रामभल्ला पर 1.43 मतों की बढ़त 
– लद्दाख लोकसभा सीट पर पूर्व पत्रकार सज्जाद हुसैन और भाजपा प्रत्याशी जे टी नामग्याल मतगणना शुरू होने के बाद से ही एक दूसरे से आगे पीछे होते रहे
– उत्तर कश्मीर की बारामूला सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मोहम्मद अकबर लोन ने पीपल्स कॉन्फ्रेंस के राजा एजाज़ अली पर 15 हजार 600 वोटों की बढ़त 

– यूपी के चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडे करीब 29 हजार वोटों से आगे 
– देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी 1.17 लाख वोटों से आगे 
– इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।  
– KCR की बेटी कविता बीजेपी प्रत्याशी अरविंद धर्मपुरी से 37013 मतों से चल रही है पीछे
– स्मृति ईरानी फिलहाल 8773 वोटों से आगे 

– राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट में आगे लेकिन अमेठी सीट में स्मृति ईरानी से 4674 वोटों से पीछे 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड लोकसभा सीट से दो लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से वह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से 4674 वोटों से पीछे चल रहे हैं। 
– इस बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी वायनाड सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार पी पी सुनीर से 204533 मतों से आगे हैं। 
– अमेठी से सांसद राहुल गांधी हालांकि पार्टी की इस परंपरागत सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी से 4674 मतों से पीछे हैं।
– बागपत से जयंत चौधरी आगे

– डिंपल यादव करीब 3000 वोटों से आगे ।
– ज्योतिरादित्य सिंधिया 42 हजार वोटों से पीछे।
–  गाजियाबाद सीट से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह आगे। 
– तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नीत धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन (एसपीए) 38 लोकसभा सीटों में 35 पर बढ़त बनाये हुये।

– डिंपल यादव करीब 3000 वोटों से आगे ।

– राजनाथ ने मोदी और शाह को जीत के लिए दी बधाई।

– कांग्रेस को सिर्फ केरल और पंजाब का सहारा
प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का केरल और पंजाब छोड़कर अन्य राज्यों में एक बार फिर सफाया होता नजर आ रहा है। चुनाव आयोग के दोपहर 12 बजे तक मिले रुझानों के अनुसार कांग्रेस को पिछले आम चुनाव की तरह इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के हाथों करारी शिकस्त मिलती दिख रही है और अब तक वह 542 सीटों में से सिर्फ 50 सीटों पर ही बढत बनाए हुए है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी से पिछड रहे हैं। 
– संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी परंपरागत सीट रायबरेली से आगे चल रही हैं लेकिन मल्लिकार्जुन खडगे, दिग्विजयसिंह, शीला दीक्षित, सलमान खुर्शीद, भूपेंद्रसिंह हुड्डा, हरीश रावत, सुशील कुमार शिंदे, कुमारी सैलजा जैसे पार्टी के दिग्गज पीछे चल रहे हैं। 
– इस चुनाव में बुरी तरह पिछड़ रही कांग्रेस को सिर्फ केरल और पंजाब में कुछ राहत मिलती दिख रही है। अन्य राज्यों में उसका सफाया होता नजर आ रहा है। केरल की 20 सीटों मेंवह 15 पर आगे चल रही है। राज्य की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे श्री गांधी ने अच्छी खासी बढत बना ली है। पंजाब की 13 सीटों में से कांग्रेस आठ सीटों पर आगे चल रही है। 

– प्रियंका गाँधी ने राहुल गाँधी से की मुलाकात 

– ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और मेलबर्न में भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने 292 सीटों पर रुझान दिखाने वाली पार्टी के रूप में जश्न मनाया।

D7OzXcIW4AERiw


– NDA -346 , UPA-85 , अन्य -112 

 प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी सीट से करीब एक लाख 49 हजार मतों से आगे चल रहे हैं
 सुषमा स्वराज ने ‘बड़ी जीत’ पर मोदी को दी बधाई  – गुजरात की सभी 26 सीटों पर भाजपा आगे। अमित शाह गांधीनगर सीट पर 1 लाख 86 हजार से अधिक मतों से आगे।

भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव में मतगणना के रूझानों में भाजपा के ‘बड़ी जीत’ की ओर बढ़ने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी । 

– ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से 700 वोटों से आगे चल रहे भाजपा नेता डॉ संबित पात्रा।
– पश्चिम बंगाल में 24 सीटों पर टीएमसी आगे, 17 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे ; कुल सीटें 42 ।
 आंध्र में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है।
– झारखंड में भाजपा 10 सीटों पर आगे, शिबू सोरेन दुमका से पीछे ।
 
– महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों आगे चल रही है बीजेपी
– मथुरा में हेमामालिनी गठबंधन प्रत्याशी से पांच हजार मतों से आगे 
मथुरा लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरीं मौजूदा सांसद हेमामालिनी पहले दो दौर की मतगणना के बाद सपा-बसपा समर्थित राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह से करीब पांच हजार मतों से आगे चल रही हैं। हेमामालिनी को अब तक की गणना के अनुसार 10,136 मत मिले जबकि रालोद उम्मीदवार को 5256 तथा कांग्रेस के महेश पाठक को मात्र 480 मत मिले हैं।
– तमिलनाडु में कार्ति और कनीमोझी आगे 
तमिलनाडु में द्रमुक नेता कनीमोइ और कांग्रेस नेता कार्ति पी चिदम्बरम अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। कनीमोइ, तूतीकोरिन संसदीय सीट से भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख तमिलसाई सौंदरराजन से 32 हजार वोटों से बढ़त बनाये हुये हैं। कांग्रेस प्रत्याशी कार्ति पी चिदम्बरम, शिवगंगा सीट पर भाजपा के एच राजा से 13 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। 
– मध्यप्रदेश में 28 लोकसभा सीटों पर भाजपा, एक पर कांग्रेस आगे 
मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं जबकि एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं। छिन्दवाड़ा को छोड़कर भाजपा प्रदेश में सभी लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है। 
– भोपाल सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से 30326 मतों से आगे चल रहीं हैं। 
– छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ 7,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया 8,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं। 
-जबलपुर से भाजपा के राकेश सिंह कांग्रेस के विवेक तन्खा से 58,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। 
-मुरैना लोकसभा सीट भाजपा के नरेन्द्र सिंह तोमर 9,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। 
– दमोह लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार प्रहलाद पटेल 45,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।
– कर्नाटक में भाजपा 20 सीटों पर आगे, कांग्रेस, जद(एस) को तीन-तीन सीटों पर बढ़त 
कर्नाटक में लोकसभा की 28 में से 26 सीटों के उपलब्ध रुझानों के अनुसार भाजपा अपने प्रतिद्वंद्वियों से 20 सीटों पर आगे चल रही है।  एक साथ चुनाव लड़ रहे सत्तारूढ़ गठबंधन के साझीदार कांग्रेस और जद(एस) तीन-तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं। 
– कभी हार का स्वाद नहीं चखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे गुलबर्गा में भाजपा के उमेश जाधव से 5754 मतों से पीछे चल रहे हैं। 
– जद(एस) सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बासवराज से मात्र 65 मतों से आगे चल रहे हैं। 
– मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी मांड्या से और प्रज्वल रेवन्ना हासन सीटों पर आगे चल रहे है।  भाजपा के आगे चल रहे उम्मीदवारों में बेंगलुरु सेंट्रल के पी सी मोहन, बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्य, बीदर से भगवंत खुबा, बीजापुर से रमेश जिगाजिनागि, चामराजनगर से श्रीनिवास प्रसाद, चिकबल्लापुर से बच्चे गौडा, चित्रदुर्ग से ए नारायणस्वामी, दक्षिण कन्नड़ से नलिन कुमार कटील और दावणगेरे से जी एम सिद्देश्वर शामिल हैं। 
– इसके अलावा भाजपा के धारवाड़ से प्रह्लाद जोशी, हावेरी से सी एस उदासी, कोलार से मुनिस्वामी, कोप्पाल से करडी संगण्णा अमरप्पा, शिमोगा से बी वाई रघुवेंद्र और उत्तर कन्नड़ से ए के हेगड़े आगे चल रहे हैं। 
– कांग्रेस के कृष्णा बेरगौड़ा बेंगलुरू नॉर्थ में, डी के सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण में तथा सी एस विजयशंकर मैसूर में आगे चल रहे हैं।  

– ये पुरे देश की जीत है – केशव मौर्य

– हजारीबाग से जयंत सिन्हा पीछे 

– सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी चल रही है पीछे

– बीजेपी की जीत के रुझानों के साथ ही शेयर बाजार में असर देखने को मिल रहा है सेंसेक्स रिकॉर्ड बनाते हुए 40 हजार के पार पहुंच गया है
– सहारनपुर से बसपा उम्मीदवार हाजी फजलुर्रहमान चल रहे है आगे
– मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजीव कुमार बालियान आगे

– भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा 20000 वोट से आगे
–  गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह 125000 वोटों से आगे 
– रुझानों में NDA ने तोड़ा साल 2014 का रिकॉर्ड
– NDA -338 , UPA- 104 , अन्य – 98
– आंध्र में चंद्रबाबू नायडू का पार्टी टीडीपी का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है

– अबकी बार, 300 पार – मनोज तिवारी
– अमेठी सीट से स्मृति ईरानी 1 9 31 वोटों से आगे
– पूरी से संबित पात्रा चल रहे है पीछे
– ओडिशा विधानसभा चुनाव: बीजू जनता दल 16 सीटों पर आगे, 5 सीटों पर भाजपा आगे
– मध्य प्रदेश-पंजाब में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन
– रामपुर से जया प्रदा आगे

– बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत आगे

– पश्चिम बंगाल से TMC प्रत्याशी डायमंड हार्बर सीट से आगे
– पाटिलपुत्र सीट से राजद उम्‍मीदवार मीसा भारती आगे
– बाहरी मणिपुर में भाजपा और भीतरी मणिपुर से कांग्रेस आगे
– त्रिपुरा पश्चिम से बीजेपी की प्रतिमा भौमिक और पूर्व से भी बीजेपी की रेबती त्रिपुरा आगे 

– दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के रमेश विधूड़ 8674 मतों से आगे

– पश्चिमी दिल्ली से भाजपा के प्रवेश वर्मा 3319 मतों से आगे
– गिरिराज सिंह 1700 वोटों से आगे 
 – भोपाल सीट से प्रज्ञा ठाकुर आगे चल रही है
– गुरदासपुर सीट से सनी देओल चल रहे है पीछे 
– हरसिमरत कौर बादल बठिंडा सीट से आगे 

– राहुल गांधी वायनाड से चल रहे हैं आगे
– अमेठी से स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आगे
– नागपुर से नितिन गडकरी चल रहे है आगे 

– सुल्तानपुर से मेनका गाँधी आगे 

– मैनपुरी में मुलायम आगे चल रहे है 

– आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझान : बीजेपी -9, कांग्रेस -3, जेडीएस -1, मिजो नेशनल फ्रंट -1, एनसीपी -1, एनडीपीपी -1, शिवसेना -1

– NDA- 160 और UPA-60 सीटों पर आगे

– बेगूसराय में गिरिराज आगे 
– UP में 14 सीटों पर आगे 
– बंगाल में TMC आगे 

– आजमगढ़ सीट से आगे चल रहे हैं अखिलेश यादव

– वाराणसी से नरेंद्र मोदी आगे

– शुरुआती रुझान में बीजेपी ने बढ़ाई बढ़त, 41 सीटों पर एनडीए और 10 पर यूपीए आगे

–  बेंगलुरु: माउंट कार्मेल कॉलेज में मतगणना केंद्र पर के लिए वोटों की गिनती शुरू
–  वोटों की गिनती शुरू
D7N d5KXoAYK1vN

भारत के लोकतंत्र के लिए आज यानी गुरुवार को सबसे बड़ा दिन है। आज लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आएंगे।  देश भर के काउंटिंग सेंटरों पर मतों की गिनती की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके बाद ही ईवीएम का नंबर आएगा।
आपको बता दे कि 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 542 सीटों पर 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। इसके लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताकर्मी मतगणना केंद्र पर पहुंच चुके हैं। 
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। इससे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे।
बता दे कि भारत में अगली सरकार किसकी बनेगी, इसका फैसला होने जा रहा है। सात चरणों में हुए लोकसभा चुनावों के लिए 19 मई को मतदान संपन्न हुआ था। 
लोकसभा चुनाव 2014 में  मोदी लहर के चलते राजस्थान में बीजेपी ने सूबे से कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर डाला था। आपको बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग ने 16वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव 2014 का परिणाम 17 मई 2014 को घोषित किया। कुल 543 सीटों के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 282 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया। भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 334 सीटें प्राप्त हुई।
चुनाव 2014 : परिणाम : भारतीय जनता पार्टी – 282,  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- 1 , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) – 9 ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – 44, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी -6 , आम आदमी पार्टी – 4, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम – 37 , ऑल इंडिया एन.आर. सम्मेलन – 1,  आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस – 34,  आल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट – 3 , बीजू जनता दल -20 ,  इंडियन नेशनल लोकदल – 2 , इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग – 2 , जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी – 3 , जनता दल (सेकुलर) – 2 , जनता दल (यूनाइटेड) – 2 , झारखंड मुक्ति मोर्चा – 2 , केरल कांग्रेस (M) – 1 , लोक जनशक्ति पार्टी – 6 , नागा पीपुल्स फ्रंट – 1, नेशनल पीपुल्स पार्टी – 1 ,पट्टाली मक्कल कच्ची – 1 ,  राष्ट्रीय जनता दल – 4 , रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी -1 , समाजवादी पार्टी – 5 , शिरोमणि अकाली दल – 4
शिवसेना – 18 , सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट -1 , तेलंगाना राष्ट्र समिति- 11,  तेलुगू देशम पार्टी – 16 , ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन – 1 , अपना दल – 2 , राष्ट्रीय लोक समता पार्टी – 3 , स्वाभिमानी पक्ष -1 , वाईएसआर कांग्रेस पार्टी – 9 , निर्दलीय -3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।