Lok Sabha Speaker Election: लगातार दूसरी बार ओम बिरला बनेंगें स्पीकर तो रचेंगे इतिहास, होंगे ऐसे तीसरे नेता

Lok Sabha Speaker Election: लगातार दूसरी बार ओम बिरला बनेंगें स्पीकर तो रचेंगे इतिहास, होंगे ऐसे तीसरे नेता

Lok Sabha Speaker Election: 18वीं लोकसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने ओम बिरला को उम्मीदवार घोषित किया है। बिरला ने मंगलवार (25 जून, 2024) को इसको लेकर नामांकन दाखिल किया। इसके बाद विपक्ष ने ऐलान कर दिया कि वह भी अपना उम्मीदवार उतारेगा. मतलब साफ है कि अब चुनाव होगा। किसी को भी निर्विरोध नहीं चुना जाएगा। ओम बिरला का मुकाबला अब कांग्रेस के के सुरेश से होगा । ऐसे में अगर ओम बिरला स्पीकर बनते हैं तो ये एक इतिहास बनेगा।

अगर ओम बिरला दूसरी बार स्पीकर बनते हैं तो वो ऐसे तीसरे व्यक्ति बन जाएंगे, जो लगातार दूसरी बार चुने गए हों। उनसे पहले बलराम जाखड़ कुल 9 सालों तक स्पीकर रहे हैं। उनसे पहले 1970 से 1975 के दौरान गुरदयाल सिंह ढिल्लो लगातार 6 सालों तक लोकसभा के स्पीकर रहे थे। 2014 से 2019 तक सुमित्रा महाजन जबकि 2019 से 2024 के कार्यकाल में ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष पद पर विराजमान रहे। अब वे दोबारा स्पीकर बन रहे हैं। यदि ओम बिरला पूरे 5 साल तक स्पीकर रहते हैं तो वह भी एक रिकॉर्ड होगा। अब तक किसी स्पीकर का कार्यकाल 10 साल का नहीं रहा है। बता दें कि सुमित्रा तब मध्य प्रदेश के इंदौर से चुनी गई थीं जबकि ओम बिरला राजस्थान के कोटा से सांसद थे। बिरला इस बार भी कोटा से चुनकर संसद पहुंचे हैं।

2014 और 2019 में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिलने और विपक्ष की दुर्दशा के कारण लोकसभा उपाध्यक्ष पद का पद 10 वर्षों तक खाली रहा। 16वीं और 17वीं लोकसभा में किसी को भी उपाध्यक्ष पद नहीं दिया गया। इसके लिए सरकार की आलोचना भी होती रही। हालांकि, इस बार भी लोकसभा अध्यक्ष के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए सत्तारूढ़ एनडीए के प्रयासों के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों से संपर्क किया था लेकिन आम सहमति नही बन पाई। कहा जा रहा कि ओम बिरला ही लोकसभा अध्यक्ष होंगे। माना जा रहा है कि विपक्ष के साथ बातचीत में उपाध्यक्ष पद पर चर्चा हुई और सत्ता पक्ष ने यह पद त्यागने से मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 19 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।