Madhya Pradesh Election: कमलनाथ ने CM शिवराज से पूछा सवाल,कहा 18 साल में प्रदेश को क्या दिया

Madhya Pradesh Election: कमलनाथ ने CM शिवराज से पूछा सवाल,कहा 18 साल में प्रदेश को क्या दिया
Published on

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पूरी ताकत से एक दूसरे को घेर रहे हैं। दोनों दलों के नेता किसी भी मुद्दे पर आलोचना करना नहीं भूल रहे साथ ही अपनी सरकरों में हुए कामों को भी गिनाते इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने CM शिवराज सिंह चौहान पर बेरोजगारी और भ्रष्ट्राचार को लेकर जमकर निशाना साधा।

श्री कमलनाथ ने खंडवा जिले के हरसूद, मांधाता और खंडवा में आयोजित कांग्रेस की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नौजवानों के भविष्य की जिम्मेदारी अब कमलनाथ की है, 17 तारीख का चुनाव केवल किसी पार्टी का चुनाव नहीं है यह मध्य प्रदेश और आपके भविष्य का चुनाव है। उन्होंने कहा कि वे इस मंच से श्री चौहान से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने 18 साल में प्रदेश को क्या दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की तस्वीर आज आपके सामने है। भाजपा ने कैसे इस प्रदेश को चौपट प्रदेश बनाया है। आज प्रदेश में बहुत से स्कूल ऐसे हैं जहां पर अध्यापक नहीं है, गांव में लाइट का ट्रांसफार्मर नहीं है और बिजली का हाल तो यह है कि खंभे तो है लेकिन खंबे में तार नहीं है और तार है अगर तो बिजली नहीं है। आज प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। मध्यप्रदेश का आज हर एक व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या फिर गवाह है। यह प्रदेश घोटाला प्रदेश हो चुका है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज प्रदेश के नौजवानों में एक अलग तरह की ऊर्जा है वह किसी तरह का कमीशन नहीं चाहता है वह तो बस अपने हाथों को काम चाहता है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में एक करोड़ नौजवान बेरोजगार है और अगर इन नौजवानों का भविष्य अंधेरे में रहा तो किस तरह से मध्यप्रदेश के भविष्य का निर्माण होगा। श्री चौहान एक महीने में घोषणा कर देते हैं कि एक लाख नौकरियां देंगे, लेकिन वे उनसे कहते थे कि एक लाख नौकरियां छोड़ए जो रिक्त पद है उन्हें ही भरने का काम कर दीजिए।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com