Mahakumbh Summit : महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर योगी सरकार ने प्रदेश के सभी 18 मंडलों में 'कुंभ समिट' आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस समिट का शुभारंभ 8 अक्टूबर को लखनऊ से होगा और समापन 14 दिसंबर को प्रयागराज में किया जाएगा। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के कलाकारों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी जुड़ने का अवसर मिलेगा।
योगी सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को लोकभवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस समिट के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें कुंभ अभिनंदन रोड शो, बाल-युवा कुंभ, कला-संस्कृति कुंभ, कवि कुंभ और भक्ति कुंभ शामिल हैं। 8 अक्टूबर को शाम चार बजे जीपीओ पार्क, लखनऊ से इसका आगाज होगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रोड शो का शुभारंभ करेंगे। यह रोड शो जीपीओ पार्क से सिकंदराबाद मार्ग होते हुए गोमती तट तक निकाला जाएगा और इसका समापन शाम छह बजे मरीन ड्राइव, 1090 चौक पर होगा।
Mahakumbh Summit : कुंभ समिट के सफल आयोजन के लिए मंडल स्तर पर जिम्मेदारियां तय की गई हैं। चित्रकला और फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी को सौंपी गई है, जबकि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी द्वारा शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर पर आधारित प्रदर्शनियां पुरातत्व विभाग, राजकीय अभिलेखागार और संग्रहालय निदेशालय द्वारा लगाई जाएंगी।
Mahakumbh Summit : संस्कृति मंत्री ने बताया कि विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से स्कूली बच्चों को कुंभ के आदर्शों और परंपराओं से जोड़ने के लिए माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग से समन्वय किया जा रहा है। इस आयोजन में 12,600 पंजीकृत कलाकारों की भी सहभागिता होगी, इससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
मंडल स्तरीय कुंभ समिट के लिए स्थल प्रस्तावित कर दिए गए हैं। 8-9 अक्टूबर को लखनऊ मंडल में मरीन ड्राइव, 1090 चौराहे पर कार्यक्रम होगा। 11-12 अक्टूबर को झांसी मंडल का समिट बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में होगा। 14-15 अक्टूबर को वाराणसी मंडल में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, 17-18 अक्टूबर को चित्रकूट मंडल में कुंभ समिट श्री रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय में होगा। 21-22 अक्टूबर को कानपुर मंडल में छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय, 24-25 को अयोध्या मंडल में यह समिट राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, पांच और छह नवंबर को मेरठ के स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में कुंभ समिट प्रस्तावित है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं