Maharashtra News: लोकसभा चुनाव में पंकज मुंडे की हार से परेशान समर्थक, वीड में 4 युवकों ने की खुदकुशी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Maharashtra News: लोकसभा चुनाव में पंकज मुंडे की हार से परेशान समर्थक, वीड में 4 युवकों ने की खुदकुशी

Maharashtra News: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की ओर से पंकज मुंडे की हार के बाद समर्थक में शोक की लहर है। पंकजा मुंडे ने महाराष्ट्र के बीड से शरद पवार गुट के बजरंग सोनवणे के खिलाफ चुनाव लड़ा था। जिसमें पंकज मुंडे को 6 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित हो गए थे। लेकिन चुनाव के नतीजों के बाद से अबतक पंकज मुंडे के 4 समर्थकों ने आत्महत्या कर ली है।

पंकजा मुंडे ने समर्थक से की अपील

पंकजा मुंडे ने एक वीडियो जारी करते हुए समर्थकों से अपील की है कि कोई भी अपनी जान न दे। ”स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे हो या मैं खुद, हमने कभी भी राजनीति के लिए लोगों और अपने समाज का इस्तेमाल नहीं किया है। लोगों के खुदकुशी करने ने मुझे झटका लगा है। राजनीति में हार जीत लगी रहती है। मेरी सभी से अपील है कि कोई भी खुदकुशी न करें। हम मिलकर फिर से मेहनत करेंगे और अगला चुनाव बहुमत से जीतेंगे।

pankaja

बताया जा रहा है कि बीड में 3 लोगों ने तो वहीं लातूर में एक समर्थक ने खुदकुशी की है। रविवार (16 जून) को पंकजा मुंडे एक मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देकर निकली ही थीं कि ख़बर मिली कि गणेश बड़े नाम के एक व्यक्ति (पंकजा मुंडे समर्थक) ने शिरूर कसार में खेत मे जाकर फांसी लगा ली। इससे पहले 7 जून को लातूर के रहने वाले सचिन मुंडे ने आत्महत्या की थी। 9 जून को पांडुरंग सोनवणे ने बीड के अम्बाजोगई में सुसाइड नोट लिख जीवनलीला समाप्त की थी।

वहीं, 10 जून को पोपट वायभसे ने बीड के आष्टी गांव में जान दे दी थी। इन्हीं तीनों मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए पंकजा मुंडे पहुंची थीं। पंकजा मुंडे इन दिनों बीड़ में अलग-अलग गांव- कस्बों में घूमकर अपने मतदाताओं को आभार प्रकट कर रही हैं। खुदकुशी करने वाले एक समर्थक के परिवार का दुःख देखकर पंकजा मुंडे फूट फूट कर रोने लगीं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।