Jharkhand Election: झारखंड चुनाव के दौरान बड़ा हादसा, सीआरपीएफ जवान को लगी गोली

Jharkhand Election 1st Phase Voting: झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू में बड़ा हादसा हो गया है। गोली चलने से सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया है। उसे रांची रेफर किया गया है।
Jharkhand Election: झारखंड चुनाव के दौरान बड़ा हादसा, सीआरपीएफ जवान को लगी गोली
गूगल।
Published on

CRPF Jawan Shot: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में आज मतदान के दौरान पलामू में सीआरपीएफ जवान को सिर में गोली लग गई। जवान को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रांची रेफर कर दिया गया। जवान का नाम संतोष कुमार यादव है, जो लातेहार के लाभर में ड्यूटी पर तैनात थे। वह बिहार के रहने वाले हैं। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

साथियों ने अस्पताल पहुंचाया

अधिकारियों का कहना है कि पिकेट में हुई एक्सीडेंटल फायरिंग में संतोष के सिर में गोली लग गई। वहां तैनात साथी जवानों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने डॉक्टरों से बात की। साथ ही पिकेट में तैनात अन्य जवानों से पूछताछ की।

लाभर में हुई थी तैनाती

इस बारे में पलामू डीआईजी वाईएस रमेश का कहना है कि चुनाव को लेकर लाभर में सीआरपीएफ की तैनाती की गई थी। घटना एक्सीडेंटल है। झारखंड चुनाव आयोग के अनुसार मतदान को लेकर पलामू प्रमंडल में 150 से अधिक सीआरपीएफ की कंपनियां तैनात की गई हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com