झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतरे, दो की मौत

झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतरे, दो की मौत

Published on

झारखंड रेल हादसा : झारखंड में बड़ा रेल हादसा हुआ है। टाटानगर में करीब पोटोबेड़ा के सरायखेला में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह झारखंड के चक्रधरपुर के पास हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने से दो लोगों की मौत हो गई। ट्रेन पटरी से उतरने की घटना मंगलवार को करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच चक्रधरपुर के पास हुई।

Highlight : 

  • झारखंड में हुआ बड़ा रेल हादसा 
  • हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतरे
  • हादसे में दो की मौत 

हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह झारखंड के चक्रधरपुर के पास हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने से दो लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 3:45 बजे हुई, जिसके बाद दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण, स्टाफ और अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक सीकेपी के साथ स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे।

दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी

भारतीय रेलवे ने कहा, ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास, राजखरसवान पश्चिम आउटर और चक्रधरपुर डिवीजन में बड़ाबांबू के बीच पटरी से उतर गई है। एआरएमई स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ मौके पर मौजूद हैं। चक्रधरपुर डिवीजन के पीआरओ के अनुसार, छह यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से पांच को मामूली चोटें आई हैं और एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय रेलवे के अनुसार, सभी घायलों को रेलवे मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है। चक्रधरपुर के पास ट्रेन दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

घटना के बाद, भारतीय रेल ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

  • टाटानगर: 06572290324
  • चक्रधरपुर: 06587 238072
  • राउरकेला: 06612501072, 06612500244
  • हावड़ा: 9433357920, 03326382217
  • रांची: 0651-27-87115
  • एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
  • एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
  • केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764
  • मुंबई: 022-22694040

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

  • 2861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
  • 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
  • 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com