लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

स्वच्छता को दिनचर्या का हिस्सा बनायें : प्रधानमंत्री

NULL

मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि चम्पारण की धरती इतिहास को दोहरा रहा है। इसी धरती से महात्म गांधी ने सत्याग्रह आन्दोलन की शुरूआत की थी जिसमें देश के कोने-कोने से लोग पहुंचकर आन्दोलन को सफल बनाने का काम किया। आज उसी धरती पर देश के स्वच्छाग्रही पहुंचकर स्वच्छ भारत अभियान को सफल करने में जुटे हैं।

मोतिहारी के गांधी मैदान में मोतिझील, बेतिया जल परियोजना, नमामी गंगे के तहत 21.99 करोड़ की लागू से चार सिरवेज परियोजना, बिहार झारखंड बॉर्डर सेक्शन एनएच-2 का छह लेन का शिलान्यास कर प्रधानमंत्री ने कहा कि चम्पारण सत्याग्रह ने भारत को नयी दिशा देने का काम किया था। आज स्वच्छाग्रही नयी दिशा दे रही है। आगे प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि 100 वर्ष पूर्व देश की तीन बड़ी कसौटी गुलामी की जंजीर, भूमि आन्दोलन, लोकतंत्र पर आये खतरा से बचाया।

1555485598 369

उन्होंने कहा कि बिहार एक मात्र राज्य था जहां स्वच्छता की मात्रा 50 प्रतिशत थी वहीं एक हफ्ते के अन्दर स्वच्छाग्रह अभियान के तहत 8 लाख 50 हजार से ज्यादा शौचालय का निर्माण हुआ। बिहार जल्द ही राष्ट्रीय औसत को बराबर करने में सफल होगा। इस अभियान में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। स्वच्छता का मतलब वही जानती है। स्वच्छाग्रही नयी ऊर्जा, नयी चेतना दे रही है। स्वच्छता का संबंध जल से भी है।

अमृत योजना से डेढ़ लाख लोगों को फायदा मिलने वाला है। गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक केन्द्र सफाई का कार्य कर रही है। गंगाको फैक्ट्री के गन्दे पानी से बचाने को लेकर 11 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गयी है। यूपी, उतराखंड, बिहार-झारखंड, प. बंगाल से गंगा गुजरती है।

गंगा के किनारे बसे गांवों का खुले में शौच से मुक्त कराया जा रहा है। गंगा में गिरने वाले कचरे से नदी को कंचन बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छ इंजन मिले इसके लिए केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना लागू किया, जिसके तहत बिहार में 50 लाख परिवारों को इसका लाभ मिला। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को जहरीली धुंआ से बचाव हो रहा है। गैस सिलेण्डर की मांग बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जो काम होरहा है वह कभी नहीं हुआ। केन्द्र सरकार इन क्षेत्रों को कनेक्टीविटी सुधारने में जुटी है।

1555485598 368

नौ सौ करोड़ की लागत से नेशनल हाइव का शिलान्यास किया गया, जिसका फायदा बिहार झारखंड को मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि अब पैसों के अभाव में गंभीर बिमारी से ग्रेसित लोग अपनाइलाज कराने से वंचित नहीं रह पायेंगे, इसके लिए सरकार और इंश्योरेंस कंपनी पैसा देगी। सड़क से संसद तक सरकार के काम में रोड़े अटकाये जा रहे हैंं। विरोधी जन जन को तोडऩे का काम कर रहे हैं।

पहले की सरकारों ने समय की पाबंदी को नहीं समझा। 2014 में स्वच्छता का दायरा 40 प्रतिशत से कम था अब बढ़कर 80 प्रतिशत हो गया है। साढ़े तीन साल में सात करोड़ शौचालय का निर्माण हुआ। शौचालीय के निर्माण से महिलाओं को सुरक्षा, स्वास्थ्य व इज्जत मिला। यह आर्थिक- सामाजिक सशक्तिकरण का कारण ब न रहाहै। इस अवसर पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती, रामविलास पासवान, राधामोहन ङ्क्षसह, रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, अश्विनी चौबे, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, मंत्री विनोद नारायण झा, रणधीर कुमार सिंह समेत अन्य मंत्री व विधायक उपस्थित थे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।