इस रात्रिभोज में विपक्षी दलों के कई नेताओं को शामिल किया गया है। जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी राष्ट्रपति की ओर से डिनर का इन्वाइट मिला है। इतना ही नहीं बल्कि अन्य दलों के नेताओं को भी इसका न्योता प्राप्त हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मल्लिकार्जुन खड़गे को भारत की राष्ट्रपति की ओर से आयोजित किये गए डिनर पर उन्हें इन्वाइट नहीं किया गया है।