BREAKING NEWS

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति माह 5,000 रुपये देने के फैसलों को मंजूरी ◾अप्रैल में भारत में 74 लाख से अधिक व्हाट्सएप खातों पर लगा प्रतिबंध◾KCR 2 जून से शुरू होने वाले 21 दिनों के समारोह के साथ राज्य गठन को चिह्नित करेंगे ,दस साल सुशासन का प्रमाण◾हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शार्पशूटरों को दबोचा ◾CM Shivraj Chouhan ने दिया आदेश, मध्य प्रदेश के दमोह में हिजाब मामले की होगी जांच ◾NCERT लोकतंत्र को चुनौतियां सहित कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तकों से अन्य अध्याय हटाए, छात्रों की पढाई का बोझ होगा कम ◾राष्ट्रपति मुर्मू से नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने की मुलाकात◾ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल ने बेंगलुरु में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया से मुलाकात की◾कांग्रेस पटना में विपक्षी दलों की बैठक में लेगी हिस्सा, 12 जून को तय किया गया तारीख◾बृजभूषण सिंह का बड़ा दावा, 'दोषी साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा'◾ रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर किया कटाक्ष, कहा- "GDP के आंकड़ों ने आपके 'नफ़रत के बाज़ार' के दावों को झुठलाया"◾ बिहार में विपक्ष की बैठक, उद्धव ठाकरे, शरद पवार को भी 2024 लोकसभा चुनावों के खाके पर चर्चा के लिए आमंत्रित: संजय राउत◾Wrestler Protest: संसदीय पैनल ने पहलवानों के मुद्दे पर की बैठक, सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की◾हिमाचल प्रदेश में एक दिन के लिए बच्चे चलाएंगे विधानसभा, राज्य सरकार ने 12 जून को किया "बाल सत्र" आयोजित◾"मेकेदातु बांध परियोजना" को लेकर एडप्पादी पलानीस्वामी ने कर्नाटक को विरोध प्रदर्शन करने की दी चेतावनी◾वाईएस शर्मिला ने केसीआर पर उठाया सवाल, कहा- 'उन्हें तेलंगाना स्थापना दिवस मनाने का अधिकार नहीं'◾जेपी नड्डा ने अमेरिकी दूत एरिक गार्सेटी से की मुलाकात, जानिए क्या हुई खास बात-चीत◾दिल्ली आबकारी मामला: व्यवसायी सरथ पी रेड्डी बनेंगे ED के सरकारी गवाह ◾भारत यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमला दहल 'प्रचंड' ने PM मोदी की सराहना ◾केरल पीएफआई मामला को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, एनआईए ने फरार आरोपी पर 3 लाख रुपये का घोषित किया इनाम ◾

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को बैन करने पर बसपा सुप्रीमो का सवाल - आरएसएस पर भी बैन क्यों नहीं ?

बीते दिनों केंद्र सरकार ने इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बैन लगाने का फैसला लिया जिसके बाद विपक्षी पार्टियां इसे तुष्टिकरण की राजनीति बताकर सत्ता पक्ष पर लगातार हमले कर रही है। अब बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार पर ताजा हमला बोला है।  बसपा सुप्रीमो का कहना है कि पीएफआई पर प्रतिबन्ध राजनीतिक स्‍वार्थ और संघ तुष्‍टीकरण से प्रेरित है। 

RSS पर भी बैन लगाना चाहिए - मायावती

मायावती ने कई विपक्षी नेताओं की तरह आरएसएस (राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ) पर भी प्रतिबन्ध लगाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि इस प्रतिबन्ध के पीछे केंद्र सरकार सत्ता पक्ष बेचैनी ज्यादा है। तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए मायावती ने कहा जिस तरह केंद्र सरकार को पीएफआई देश के लिए खतरा लगती है तो उसके जैसी अन्य संस्थाओं पर भी बैन लगाना चाहिए जिनमे से एक आरएसएस भी है। 

बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को ट़्वीट करते हुए कहा अब विधानसभा चुनावों से पहले केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में पुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद संगठन और उसके आठ सहयोगी संगठनों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। आम जनता इसे राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित नीति मान रहे हैं और उनमें संतोष कम व बेचैनी ज्यादा है।’’

केंद्र सरकार की नियत में खोट : मायावती

केंद्र पर तीखा हमला बोलते हुए मायावती ने एक और ट्वीट में कहा इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर इसलिए आक्रोशित है क्योंकि उन्हें केंद्र सरकार की नियत में खोट साफ़ नजर आ रहा है। देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए खतरा बताकर केंद्र ने जिस तरह पीएफआई को बैन किया है उसी तरह उस जैसी अन्य संगठनों पर भी प्रतिबंध क्यों नहीं लगना चाहिए?’’ ये मांग अब खुलेआम हो रही है और सरकार को इसपर कदम उठाने की जरुरत है। 

बता दें , केंद्र सरकार ने बुधवार को पीएफआई का कनेक्शन वैश्विक आतंकवादी समूहों जैसे आईएसआईएस होने का हवाला देकर प्रतिबन्ध लगा दिया था और बताया गया था कि ये संगठन  सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश कर रहा है जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा को गंभीर खतरा है। सरकार ने इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया सहित आठ सहयोगी संगठनों- रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन, नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल को भी एपीए यानी गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत पांच साल के लिए बैन कर दिया है।