Ministry Of Railways: RTI के तहत दाखिल आवेदन को रेल मंत्रालय ने दिया जवाब, 'रेलवे में संरक्षा वर्ग के डेढ़ लाख से अधिक पद रिक्त'

Ministry of Railways: RTI के तहत दाखिल आवेदन को रेल मंत्रालय ने दिया जवाब, ‘रेलवे में संरक्षा वर्ग के डेढ़ लाख से अधिक पद रिक्त’

Ministry of Railways

Ministry of Railways: भारतीय रेल में संरक्षा श्रेणी के स्वीकृत कुल करीब 10 लाख पदों में से डेढ़ लाख से अधिक पद रिक्त हैं। गत मार्च में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत दाखिल एक आवेदन के जवाब में रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

Highlights

  • RTI के तहत दाखिल आवेदन को Ministry of Railways ने दिया जवाब
  • रेलवे में संरक्षा वर्ग के डेढ़ लाख से अधिक पद रिक्त
  • रेलवे कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों पर बढ़ते तनाव का उठाया मुद्दा

रेलवे ने 10 वर्षों में किए महत्वपूर्ण निवेश

रेल मंत्रालय(Ministry of Railways) के अधिकारियों ने कहा है कि ट्रेन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और रेलवे ने पिछले 10 वर्षों में इस मामले में महत्वपूर्ण निवेश करने के साथ कई संरचनात्मक और प्रणालीगत सुधार भी किए हैं, जिनका सुरक्षित परिचालन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। संरक्षा श्रेणी के पदों में ट्रेन चालक, निरीक्षक, चालक दल नियंत्रक, लोको प्रशिक्षक, ट्रेन नियंत्रक, पटरी की मरम्मत करने वाले, स्टेशन मास्टर, पॉइंट्समैन, इलेक्ट्रिक सिग्नल का रखरखाव करने वाले और सिग्नलिंग पर्यवेक्षक शामिल हैं।

Ministry of Railways का RTI आवेदन में पूछे गए प्रश्न का जवाब

ट्रेन के परिचालन में सीधे शामिल होने के कारण इन पदों पर कार्यरत कर्मी सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिहाज से अहम हैं। रेल मंत्रालय(Ministry of Railways) ने RTI आवेदन के जवाब में कहा, ‘‘इस कार्यालय में 1 मार्च 2024 तक उपलब्ध भारतीय रेलवे की संरक्षा श्रेणी में स्वीकृत पद, कार्यरत लोगों और रिक्त पदों की कुल संख्या क्रमशः 10 00, 941, 8, 48, 207 और 1,52,734 है।’’ टेन चालक (मेल/एक्सप्रेस/यात्री/माल/शंटिंग) के रिक्त पदों के बारे में आरटीआई आवेदन में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए रेल मंत्रालय ने कहा कि कुल स्वीकृत 70,093 पदों में से 14,429 पद रिक्त हैं।

चंद्रशेखर गौड़ ने किया था आरटीआई आवेदन

मध्य प्रदेश स्थित आरटीआई आवेदक चंद्रशेखर गौड़ ने कहा, ‘‘उत्तर से पता चलता है कि रेलवे को सहायक चालकों के पद रिक्त होने के कारण भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सहायक चालकों के कुल स्वीकृत 57,551 पदों में से 4,337 पद रिक्त हैं।’’ आवेदन में गौड़ ने यह भी जानना चाहा था कि पिछले चार वर्षों में भारतीय रेलवे में कितने नए पद सृजित किए गए और कितने पद समाप्त किए गए।

रेलवे कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों पर बढ़ते तनाव का उठाया मुद्दा

रेलवे कर्मचारी संघ ने कर्मियों की कमी के कारण संरक्षा श्रेणी के अधिकारियों और कर्मचारियों पर बढ़ते तनाव का मुद्दा उठाया था। ‘नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन’ के सहायक महासचिव अशोक शर्मा ने कहा, ‘‘यही कारण है कि दुर्घटनाएं हो रही हैं। संरक्षा श्रेणी में कर्मचारियों पर अत्यधिक दबाव है। उन्हें अपनी मानसिक और शारीरिक क्षमता से परे काम करना पड़ता है।’’

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − seventeen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।