प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को हुई। बता दें मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'मेरा युवा भारत' (माई भारत) की स्थापना को मंजूरी दे दी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा…..
आपको बता दें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "माई भारत प्लेटफॉर्म पर करोड़ो की तदाद में विदेश और देश से युवा इसपर जुड़ेंगे। ये भारत को विकसित औऱ आत्मनिर्भर बनाने का सपना साकार करेगा। इसके जरिए युवा अपनी आकांक्षा को पूरा कर पाएंगे। इसको 31 अक्टूबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। इस दिन ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. "
तीनों खनिजों की रॉयल्टी दर को मंजूरी देने का फैसला किया
दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में तीनों खनिजों की रॉयल्टी दर को मंजूरी देने का फैसला किया गया। इनमें लिथियम और नियोबियम के लिए तीन-तीन प्रतिशत और 'रेयर अर्थ एलिमेंट्स' (आरईई) के लिए एक प्रतिशत की रॉयल्टी दर तय की गई है।मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद केंद्र सरकार देश में पहली बार लिथियम, नियोबियम और आरईई ब्लॉक की नीलामी कर सकेगी।
दूसरी अनुसूची में संशोधन को मंजूरी दे दी
मंत्रालय ने बयान में कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों- लिथियम, नियोबियम और आरईई के संबंध में रॉयल्टी की दर निर्दिष्ट करने के लिए खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 (एमएमडीआर अधिनियम) की दूसरी अनुसूची में संशोधन को मंजूरी दे दी है।