बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उन्हें भी आरोपी बनाया है।इसी बीच एक्ट्रेस की पेशी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में हुई तभी उन्होंने कई चौंकाने वाले बयान दिए।
जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट में किए शॉकिंग खुलासे
आपको बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस ने अपने बयान में कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने 'मेरी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है और मेरे जीवन को नरक बना दिया है.' 'सुकेश ने मुझे गुमराह किया, मेरे करियर और मेरी आजीविका को बर्बाद कर दिया।इसके साथ ही जैकलीन का दावा है कि उन्हें बताया गया था कि सुकेश चंद्रशेखर सरकारी अधिकारी हैं।पिंकी ईरानी ने मेरे मेकअप आर्टिस्ट शान मुथाथिल को भरोसा दिलाया कि वह (चंद्रशेखर) होम मिनिस्ट्री का अधिकारी है।
सुकेश जेल से करता था जैकलीन को फोन
साथ ही जैकलीन ने खुलासा किया कि वह और सुकेश दिन में कम से कम तीन बार कॉल और वीडियो कॉल पर बात करते थे। एक्ट्रेस ने कहा, 'वह सुबह मेरे शूट से पहले, दिन में और कभी-कभी रात में उसके सोने से पहले फोन करता था.' 'उसने कभी नहीं कहा कि वह जेल से फोन कर रहा है या वह जेल में है।वह पर्दे के पीछे एक कोने से फोन करता था और बैकग्राउंड में एक सोफा होता था.’
सुकेश करता था प्राइवेट जेट में सफर
जैकलीन ने खुलासा किया कि जब उन्हें केरल जाना था तो सुकेश ने उन्हें अपना प्राइवेट जेट इस्तेमाल करने के लिए कहा था। उन्होंने केरल में उनके लिए एक हेलीकॉप्टर राइड भी ऑर्गेनाइज की थी। उन्होंने कहा, 'दो मौकों पर जब मैं उनसे चेन्नई में मिली थी, मैंने उनके प्राइवेट जेट में सफर किया था.'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर पर कथित तौर पर राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यापारियों से पैसे वसूलने का आरोप है।उसने पूर्व फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया। उसने कथित तौर पर जैकलीन को बहुत महंगे उपहार भेजे थे, जबकि उसने अपनी जमानत अवधि के दौरान उनके लिए मुंबई से चेन्नई के लिए एक चार्टर्ड उड़ान भी बुक की थी।