BREAKING NEWS

यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾यूपी में बरसात-ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश ◾‘पर्यावरण और वन संबंधी कानूनों को कमजोर कर रही है सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾

मानसून सत्र : लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी , 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित

लोकसभा में आज भी  विपक्षी दलों के सदस्यों का हंगामा जारी है। जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही को एक बार के स्थगन के बाद दुबारा दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गयी।एक बार के स्थगन के बाद बैठक पुन: शुरू हुई तो पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने आवश्यक कागजात प्रस्तुत कराए।इस दौरान विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करने लगे और कुछ सदस्यों को आसन के समीप भी देखा गया।

पीठासीन सभापति अग्रवाल ने कहा कि सदस्य अपने स्थान पर जाएं तो उन्हें उनकी बात रखने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने आज की कार्यसूची में ‘महंगाई’ के विषय पर सूचीबद्ध चर्चा का भी उल्लेख किया।

कांग्रेस के चार सदस्यों के निलंबन को वापस लेने की मांग 

हंगामा नहीं थमने पर पीठासीन सभापति ने कार्यवाही दोपहर 12 बजकर करीब 5 मिनट पर दो बजे तक स्थगित कर दी।इससे पहले सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का उल्लेख किया और पूरे सदन ने मेजें थपथपाकर भारतीय पदक विजेताओं की सराहना की।इसके बाद बिरला ने जब प्रश्नकाल आरंभ करवाया तो कुछ विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करने लगे। वे कांग्रेस के चार सदस्यों के निलंबन को वापस लेने की मांग कर रहे थे। उन्होंने ‘निलंबन वापस लो’ के नारे लगाए।

कांग्रेस के चार सदस्यों को शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित

लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के दौरान तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन करने और आसन की अवमानना करने के मामले में गत 25 जुलाई को कांग्रेस के चार सदस्यों- मणिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, ज्योतिमणि और राम्या हरिदास को चालू सत्र की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था।

सदन में नारेबाजी के बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘‘अध्यक्ष जी, आपकी अनुमति से आज महंगाई पर चर्चा कार्यसूची में है। ये लोग (विपक्षी सदस्य) सदन में चर्चा करना नहीं चाहते। ये सदन चलने दें।’’लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से उनके स्थान पर बैठने और सदन चलने देने की अपील की।हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने करीब 11 बजकर पांच मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।