राज्यवार संक्रमितों और मृतकों की संख्या
कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,248 रिकॉर्ड नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,15,332 पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 13,348 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी साढ़े तीन लाख से अधिक यानी 3,51,710 हो गयी।
इस दौरान 390 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 17,757 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक वृद्धि के साथ बढ़ कर 68.24 फीसदी हो गयी जो शनिवार को 67.26 प्रतिशत रही थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर भी घटकर 3.44 प्रतिशत पर आ गई।
राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,45,558 रही जो शनिवार को 1,47,048 रही थी। यानी सक्रिय मामलों में 1,490 मरीजों की कमी आई है।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 10,820 नये मामले सामने आये जबकि एक अन्य दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में 5,994, कर्नाटक में 5,985 मामले, उत्तर प्रदेश में 4571 मामले , बिहार में 3,934, पश्चिम बंगाल में 2,939 मामले तथा तेलंगाना में 1982 नये मामले सामने आये।
आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या आज 1,626 बढ़ोतरी के साथ कुल 87,112 सक्रिय मामले हैं जो शनिवार को 85,486 थे। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,27,860 हो गयी है। इस दौरान 97 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 2,036 तक पहुंच गया है। इस अवधि में 9,097 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की तादाद 1,38,712 तक पहुंच गयी है।
तमिलनाडु में पांच हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या तीन लाख के करीब पहुंच गयी है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,96,901 हो गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 6,020 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2,38,638 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ हाेने की दर बढ़कर 80.37 फीसदी पहुंच गयी है।
राहत की एक और बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में 145 की कमी आई है। राज्य में आज 53,336 सक्रिय मामले थे जो शनिवार को 53,481 थे। राज्य में इसी अवधि में 119 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,927 हो गयी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नये मामलों में फिर इजाफा होने से चिंता बढ़ने लगी है, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में रविवार को सुधार दर्ज किया गया।
इस सप्ताह के शुरु में नये मामले एक हजार से कम आने और स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से राहत नजर आने लगी थी लेकिन अब संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या उसकी तुलना में कम रहने से रिकवरी दर पर भी इसका असर पड़ा है। पिछले 24 घंटों में 1,300 नये मामलों से कुल संक्रमितों की संख्या 1,45,427 पर पहुंच गई जबकि 1,225 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वाल़ों का कुल आंकड़ा 1,30,587 हो गया।
देश में दिल्ली का स्थान रिकवरी वाले सर्वाधिक राज्यों में है। दिल्ली की रिकवरी दर गत दिवस 89.75 की तुलना में मामूली बढ़कर 89.79 प्रतिशत पर आ गई। दिल्ली में कोराेना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या आज 11 रही और जानलेवा वायरस अब तक 4,111 की जान ले चुका है। चिंता की एक और बात यह है कि सक्रिय मामले भी गत दिवस के 10,667 से बढ़कर 10,729 हो गये हैं।