MP Accident: मध्य प्रदेश के पांढुर्णा में हुआ भीषण सड़क हादसा। भोपाल से हैदराबाद जा रही बस मध्य प्रदेश के पांढुर्णा में नेशनल हाइवे पर तिगांव में पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। जबकि 38 लोग घायल हुए है और इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्र के मुताबिक, हादसा बस के तेजगति के होने के कारण हुआ है और चालक बस को कंट्रोल नही कर पाया।
एसडीओपी बृजेश भार्गव के मुताबिक, मरने वालों में हैदराबाद के बुद्धनगर निवासी बी वेंकट रेड्डी, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी खुदडूस उर्फ बाबू खान, झारखंड के कर्माटांड निवासी विनोद उर्फ अमित यादव और मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम निवासी दीपक काकोडि़या व राजगढ़ की भैंसाना की निवासी ममता गुप्ता हैं।
हादसे पर CM मोहन यादव ने जताया दुख
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आज सुबह प्रदेश में दो स्थानों से दुःखद घटनाओं की खबर से मन अत्यंत दुखी है। पांढुर्णा जिले अंतर्गत भोपाल से हैदराबाद जा रही बस के नेशनल हाईवे से पलटने पर यात्रियों की असामयिक मौत होना और महू के चोरल ग्राम में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से 7 मजदूरों की दुःखद मृत्यु होना अत्यंत दुःखद है।
सीएम मोहन यादव ने आगे लिखा, हादसे में घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था प्रशासन को करने के निर्देश दिए है साथ ही बस हादसे में गंभीर घायलों को नागपुर रेफर किया है। दोनों हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से देने के निर्देश दिए है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।