MP: रीवा में 2 महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश, ससुर-देवर समेत 3 पर FIR

MP: रीवा में 2 महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश, ससुर-देवर समेत 3 पर FIR
Published on

MP: मध्य प्रदेश के रीवा में जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद में दो महिलाओं पर डंपर से बजरी डालकर उन्हें जिंदा दफनाने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए भारतीय दंड संहिता के तहत 3 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

CM मोहन यादव ने किया ट्वीट

इस मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि यह एक पारिवारिक विवाद है। इस प्रकरण में पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। आरोपी विपिन पांडेय को पुलिस ने हिरासत में लिया है वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। महिलाओं का भी अस्पताल में उपचार कराया गया, जहां से उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके पर पहुंचा। यहां फरियादी आशा पांडेय पति सुरेश पाण्डेय (25 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि, शनिवार दोपहर करीब दो बजे गौकरण पांडेय और देवर विपिन पांडेय विवादित जमीन पर सड़क बनवाने के लिए डंपर से बजरी लेकर आए। जहां आशा पांडेय अपनी देवरानी ममता पांडेय के साथ जाकर डंपर के ड्राइवर से बजरी गिराने से मना करने लगी।

डंपर चालक ने दोनों की बात नहीं सुनी तो वे डंपर के पीछे बजरी गिरने के स्थान पर बैठने लगी इसी बीच अचानक डंपर चालक ने तेजी से बजरी गिरा दी। दोनों बजरी में दबने लगी, तभी मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com