लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

नगर निकाय चुनाव : कानपुर जिले में EVM मशीन खराब होने पर मतदाताओं ने किया हंगमा , देर से शुरू हुआ मतदान

NULL

यू पी में नगरीय निकाय के प्रथम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह साढ़ सात बजे शुरु हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डाला। उन्होंने गोरखनाथ क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र में मतदान किया। कई मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लम्बी कतारें लग गई थी जबकि कुछ पर इक्का-दुक्का ही दिखाई पड़ रहे थे।

प्रथम चरण में पांच नगर निगमों में भी चुनाव हो रहा है। नगर निगमों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से मतदान कराया जा रहा है जबकि नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में मतपत्रों के जरिये लोग वोट डाल रहे हैं।

वही , कानपुर जिले के नौबस्ता थाना इलाके के बूथ संख्या 66 पर EVM मशीन खराब होने की वजह से मतदाताओं ने हंगमा किया। लोगों का आरोप था कि बटन कोई भी दबाओं वोट कमल को ही जा रहा है। इसके बाद लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर, नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच निर्वाचन अधिकारी और पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद हैं। मतदाताओं को समझाने की कोशिश की जा रही है।

इस चरण में राज्य के 24 जिलों शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़,उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और नक्सलवाद से प्रभावित सोनभद, जिले में मतदान चल रहा है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।

पहले चरण में सबसे दिलचस्प चुनाव अयोध्या नगर निगम का माना जा रहा है,जहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मेयर पद के लिये किन्नर गुलशन बिन्दु चुनाव मैदान में है। किन्नर के चुनाव लडने की वजह से अयोध्या का चुनाव लोगों के आकर्षण का केन्द, बना हुआ है। अयोध्या में पहली बार मेयर और पार्षदों का चुनाव होगा क्योंकि इसे हाल ही में नगर निगम बनाया गया है।

चुनाव-निकाय मतदान दो लखनऊ राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी जे पी सिंह ने यहां बताया कि कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ मतदेय स्थलों पर ईवीएम की खराबी की सूचना मिली थी जिसे ठीक कराकर मतदान शुरु करा दिया गया है।

तीन चरणों की चुनाव प्रक्रिया में दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 26 और 29 नवम्बर को होगा जबकि एक दिसम्बर को मतगणना की जायेगी। इस चरण के मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की 34 कंपनियां स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद में तैनात की गई हैं।

इस चरण में पांच नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायतों के लिये वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में चार हजार 95 वार्डो के लिये सभासद या पार्षद चुने जायेंगे। इस चरण में एक करोड़ नौ लाख वोटर 11 हजार 679 मतदेयस्थलों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ शासनकाल में यह पहला चुनाव है,इसलिये इसे उनकी अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है।

विन्ध्याचल मंडल के सोनभद्र जिले से जुड़ पडोसी राज्यों बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमाओं को सील कर दिया गया है। चुनाव-निकाय मतदान तीन अंतिम लखनऊ प्रदेश में सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिलों में शामिल सोनभद, जिले में चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था अत्यधिक चौकस की गई है। शराब की दुकानों को बंद रखने के पहले ही निर्देश दिये गए हैं।

इस बीच, राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में केन्द्रीय बलों की 34,पीएसी की 75 कंपनियां तैनात की गई हैं।  इसके अलावा 44,269 होमगार्ड पुलिस निरीक्षक 432, उपनिरीक्षक 7,831,हेड कांस्टेबल 3,916 और 39,523 कांस्टेबलों की तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदन शील मतदान केन्द्रों की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। मतदान में किसी भी प्रकार की गड़बडी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।