BREAKING NEWS

राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने के बाद कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ◾सरकार ने पान मसाला, तंबाकू पर अधिकतम GST सेस की सीमा तय की◾JI प्रमुख सिराजुल हक ने कहा- 'पाकिस्तान में राजनीतिक खींचतान के चलते लग सकता है मार्शल लॉ '◾प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा' करने वाला शहीद प्रधानमंत्री का बेटा कभी देश का अपमान नहीं कर सकता◾ भारत के खिलाफ विदेश में खालिस्तानी समर्थक पंजाब के नए छात्रों को कर रहे टारगेट◾हुआ बड़ा खुलासा, पाक में कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मिले खालिस्तानी तत्व ? ◾ नड्डा ने मध्यप्रदेश चुनाव में BJP की प्रचंड बहुमत का किया दावा, अबकी बार 200 पार के संकल्प करेगी पूरा◾खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को एक महिला ने दी शरण, पाटियाला से पुलिस ने किया गिरफ्तार◾पुतिन और एर्दोगन ने फोन पर कई विषयों पर बात की◾अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस ◾ आरिफ को सारस से दोस्ती करना पड़ा भारी, वन विभाग ने भेजा नोटिस◾Congress : कांग्रेस ने खोला मोर्चा राजघाट पर जुटें भारी तादाद में नेता, 'संकल्प सत्याग्रह' से सियासी मुहिम शुरू◾राजस्थान में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया शुरू ◾राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा डिस्क्वालिफाइड एमपी◾मन की बात में पीएम मोदी ने लोगों से की अंगदान की अपील, 'कहा- आपका एक फैसला किसी की जिंदगी बदल सकता है' ◾दिल्ली पुलिस की इजाजत के बिना कांग्रेस ने शुरु किया सत्याग्रह◾UP में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12 नए संक्रमित◾UP में 63 हजार से ज्यादा अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन, इस पुस्तिका मे पूरा ब्योरा ◾राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस करेगी देशव्यापी सत्याग्रह◾प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का आज 99वां एपिसोड, 'बंगाल के मछुआरों की सुनेंगे समस्या' ◾

मेरा मकसद विपक्ष को एकजुट करना, मैं PM पद का दावेदार नहीं: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वाम दलों और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह न तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और न ही इसके इच्छुक हैं, बल्कि उनका उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करना है।

कुमार, जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग होने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे, ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ एक महागठबंधन सरकार बनाई, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल से मुलाकात की। अपने दौरे के दूसरे दिन माकपा कार्यालय। सीताराम येचुरी से मिलें।

इन नेताओं से भी मिले नीतीश

येचुरी और केजरीवाल के अलावा, उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव, उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा और भारतीय राष्ट्रीय लोक दल के ओम प्रकाश चौटाला से भी मुलाकात की। उन्होंने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की थी।

विपक्षी दलों का नेता बनने की कोशिश!

नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को विपक्षी दलों का नेता बनने की उनकी कवायद के तहत देखा जा रहा है। वामपंथी नेताओं से मुलाकात के बाद कुमार ने कहा, "मेरा माकपा से पुराना और लंबा रिश्ता है। आप सभी ने शायद नहीं देखा होगा, लेकिन जब भी मैं दिल्ली आता था तो इस कार्यालय में जरूर आता था। आज हम सब एक साथ फिर से हैं। हमारा पूरा ध्यान सभी वाम दलों, क्षेत्रीय दलों, कांग्रेस को एकजुट करने पर है। एक साथ आना हम सभी के लिए बहुत मायने रखेगा।

प्रधानमंत्री बनने की उनकी महत्वाकांक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह गलत है। मैं न तो उस पद का दावेदार हूं और न ही मेरी इसमें दिलचस्पी है।" वहीं, सीताराम येचुरी ने कहा कि कुमार की विपक्षी खेमे में वापसी और भाजपा के खिलाफ लड़ाई का हिस्सा बनने की उनकी इच्छा भारतीय राजनीति के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव है।