भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत को सौंप दिया है। पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने के दो दिन बाद यानी शुक्रवार को वह भारत वापस लौटे हैं। विंग कमांडर अभिनंदन भारत के वही जाबाज फाइटर पायलट हैं जिन्होंने पाकिस्तानी फाइटर प्लेन एफ 16 को मार गिराया है।

बता दें कि काफी ज्यादा लंबी जांच पड़ताल और कागजी कार्यवाही की थी पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसके बाद ही उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया है। ये पल भारतीयों के लिए काफी जशन और खुशी का था कि देश का यह सुपूत सही सलामत भारत लौट चुका है।

विंग कमांडर अभिनंदन से पूछा गया कि वह भारत में कहां के रहने वाले हैं? तो उन्होंने कहा, 'मैं आपको यह नहीं बता सकता।मेजर माफी चाहूंगा। मैं दक्षिण से हूं।' जब उनसे पूछा गया कि वह कौनसा विमान उड़ा रहे थे तो उन्होंने कहा, 'मुझे माफ करना मेजर यह आपको यह नहीं बता सकता। लेकिन मुझे भरोसा है कि आपको विमान का मलबा मिल गया होगा।' इसके बाद उनसे पूछा गया कि उनका क्या मिशन था? इस सवाल के जवाब में विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा 'मुझे माफ करना, मैं आपको यह नहीं बता सकता।'

विंग कमांडर के इस बयान पर पूरा देश उन्हें सलाम कर रहा था। यहां तक कि नगपुर पुलिस ने भी उनके इस संदेश को सही तरीके से इस्तेमाल करते हुए नागपुर पुलिस ने साइबर सुरक्षा के बारे में एक ओटीपी बनाया। जब कोई आपसे आपके ओटीपी के बारे में पूछे तो मै आपको यह नहीं बता सकता हंू। वहीं नागपुर पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत किया।
ट्वीट करके लोगों ने की प्रशंसा...
1#

2#

3#

4#

5#

केवल पुलिस ही ने नहीं बल्कि कुछ देशवासियों के साथ-साथ विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को कई दिग्गज क्रिकेटर ने भी सलाम किया है।



#



#


#


#


#
