नवनीत राणा पिछले कई दिनों से काफी चर्चा में बनी हुई हैं। वह तब चर्चा में आईं जब उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की खुली चुनौती दे डाली थी। जिसके बाद बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया था। यह विवादित मामला इस प्रकार बढ़ गया कि नवनीत राणा को अपने घर से बाहर निकलने में काफी हिचहिचाट होने लगी। हालांकि इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद सांसद और उनके पति रवि राणा को करीब 11 दिनों तक जेल में रहना पड़ा। दरअसल, जेल से रिहा होने के लिए नवनीत राणा और रवि राणा को कई शर्तों पर एग्री होना पड़ा।
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला
हनुमान चालीसा विवाद के बाद चर्चित हुईं सांसद राणा ने पुलिस को बताया कि उन्हें फोन पर धमकी दी गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। राणा ने इस मामले में दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उन्हें मंगलवार को शाम 5.27 से शाम 5.47 के बीच 11 बार फोन कॉल किए गए थे।
धमकियों भरा फोन किया नवनीत राणा को...
राणा के निजी सहायक ने उनकी ओर से फोन पर धमकियां दिए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि मंगलवार शाम राणा के निजी मोबाइल नंबर पर ये फोन कॉल्स किए गए। राणा के अनुसार फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे अभद्र भाषा में बात की, उन्हें अपशब्द कहे और महाराष्ट्र लौटने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।