बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज गिरफ्तार कर लिया है। लगातार तीन की पूछताछ के बाद आज एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार कर लिया है, रिया पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप थे, जिसके चलते एनसीबी उनसे पूछताछ कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद आज शाम 7:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिया की कोर्ट में पेशी होगी। बताया जा रहा है कि एनसीबी रिया की रिमांड की मांग नहीं करेगी। हालांकि, एनसीबी अधिकारी ने स्पष्ट किया की वे कोर्ट से रिया की न्यायिक हिरासत मांगेंगे।
गिरफ्तारी के बाद रिया का मुंबई के सायन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट करवाया गया है। हालांकि, रिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और रिया की मेडिकल टेस्ट भी पूरा हो गया है। बता दें, एनसीबी रिया से पिछले तीन दिन से पूछताछ कर रही थी। पहले दिन एनसीबी ने रिया से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की, तो दूसरे दिन 8 घंटे की पूछताछ की और आज यानी तीसरे दिन एनसीबी ने रिया से 3 घंटे पूछताछ की. तीन दिन कुल 17 घंटे की पूछताछ के बाद आज एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार किया है।
वहीं, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील ने मंगलवार को एनसीबी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद कहा कि तीन एजेंसियां अभिनेत्री के पीछे इसलिए पड़ी हैं, क्योंकि उन्होंने ऐसे शख्स से प्यार किया जो नशे का आदि था और जिसे मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं थी। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ के एक मामले में चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। अभिनेत्री के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा, यह इंसाफ का पूरी तरह से मजाक बनाना है।
मानेशिंदे ने कहा, तीन केंद्रीय एजेंसियां एक अकेली महिला के पीछे पड़ी हैं, क्योंकि वह एक शख्स से प्यार करती थी जो नशे का आदि था और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं से जूझ रहा था। मानेशिंदे ने दावा किया कि शहर के पांच प्रमुख मनोचिकित्सकों ने राजपूत का इलाज किया। वकील ने कहा, लेकिन उन्होंने (सुशांत ने) अवैध रूप से बताई गईं दवाइयों और मादक पदार्थ के सेवन की वजह से अपनी जिंदगी खत्म कर ली। उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती बदतर स्थिति के लिए तैयार थीं।