BREAKING NEWS

Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾भाभी का अपहरण कर देवर ने बंधक बना किया दुष्कर्म , पुलिस ने मेरठ से छुड़ाया◾

NCM ने जयशंकर से की अपील, कहा- सिख महिला के जबरन धर्म परिवर्तन का मामला पाकिस्तानी समकक्ष के सामने उठाएं

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अनुरोध किया की पाकिस्तान में एक सिख महिला के हुए जबरन धर्म परिवर्तन का मामला पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष उठाए, ताकि ऐसा मामला हमें दुबारा देखने को न मिले। 

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले की एक सिख महिला का 20 अगस्त को हथियार दिखा कर अपहरण कर लिया गया था और फिर अपहरण करने वाले ने उससे जबरन शादी कर ली थी। महिला एक शिक्षिका है।

महिला एक शिक्षिका है 

एनसीएम ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में एक सिख महिला के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के बारे में आईं मीडिया की खबरों का संज्ञान लिया है। बयान के अनुसार, भारत और विदेशों में रहने वाले सिख इसको लेकर बेहद चिंतित हैं तथा घटना से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

मामले को उठाने का अनुरोध 

बयान के अनुसार, एनसीएम के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से पाकिस्तान में अपने समकक्ष के समक्ष इस मामले को उठाने का अनुरोध किया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो। इसके साथ ही, नफरत को रोकने व उसका मुकाबला करने तथा पाकिस्तान में सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने का भी आग्रह किया गया है।