NDA Meeting: अमित शाह के घर कैबिनेट मंत्रियों के नामों को लेकर बड़ी बैठक जारी, जेपी नड्डा और बीएल संतोष मौजूद

NDA Meeting: अमित शाह के घर कैबिनेट मंत्रियों के नामों को लेकर बड़ी बैठक जारी, जेपी नड्डा और बीएल संतोष मौजूद
Published on

NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद से सभी पार्टियों में बैठक का दौरा जारी है। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक NDA और INDIA की लगातार मीटिंगें हुईं। आज शाम दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष और चेयरपर्सन के चुनाव पर मंथन हुआ। इसके बाद कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को नेता चुना गया। इससे पहले दिल्ली के अशोका होटल में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हुई। इस बैठक में राहुल को विपक्ष का नेता बनाने की मांग उठी। उधर, लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों के साथ बैठक और ज्यादा से ज्यादा समय फील्ड पर देने का निर्देश दिया। इस बैठक में यूपी में खराब चुनावी प्रदर्शन को लेकर मंथन किया गया। इसके अलावा यूपी में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई। अखिलेश ने भी अपने सभी नव निर्वाचित सासंदों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सकारात्म राजनीति का दौर शुरू हो गया है। मेरी पार्टी देश की तीसरी बड़ी पार्टी बन कर उभरे।

अमित शाह के घर बड़ी बैठक

अमित शाह के घर पर कैबिनेट मंत्रियों के नामों को लेकर बड़ी बैठक चल रही है। बैठक में जेपी नड्डा के अलावा बीएल संतोष भी मौजूद हैं। आम शाम को शाह, नड्डा और संतोष ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और कैबिनेट मंत्रियों के नामों पर चर्चा की थी।

वहीं, आज यानी रविवार को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज उन्हें एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया था। संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद मोदी राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। राष्ट्रपति ने मोदी को सरकार बनाने का न्योता दे दिया। रविवार को मोदी सरकार का शपथग्रहण समारोह है। मोदी के साथ-साथ कुछ बाकी सदस्यों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएगी जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम शाम सात बजकर 15 मिनट पर है। मोदी के शपथ ग्रहण में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। इसको लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गिए हैं। दिल्ली नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शपथ ग्रहण के पहले सुबह 6:30 राज घाट, उसके बाद सुबह 7 बजे अटल की समाधि स्थल और उसके बाद 7:30 बजे वार मेमोरियल पर जाएंगे। पीएम मोदी शाम को सवा सात बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com