नीट परीक्षा स्‍थगित, जानिए अब कब होगा एग्जाम? 

नीट परीक्षा स्‍थगित, जानिए अब कब होगा एग्जाम? 

NEET 2024 Exam : 23 जून रविवार 2024 को नीट की परीक्षा होनी थी। लेकिन अब इसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से स्‍थगित कर दिया गया है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए दो लाख से अधिक उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया था। जानिए अब किस तारीख को यह परीक्षा (NEET 2024 Exam) होगी?

Highlights

  • स्थगित हुई नीट पीजी परीक्षा 
  • 2 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों ने किया था आवेदन 
  • मंत्रालय नें मांगी माफी
  • 292 शहरों में होनी थी परीक्षा 

आज लाखों छात्र को देनी थी परीक्षा

NEET PG 2024 Exam
NEET  2024 Exam

आज यानि 23 जून रविवार को देशभर में कुल 292 शहरों में नीट पीजी परीक्षा आयोजित होनी थी। बता दें कि इस परीक्षा के लिए कुल 2,28,757 छात्रों ने आवेदन किया है। जिसमें 1,22,961 पुरुष और 1,05,791 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इसके अलावा पांच ट्रांसजेंडर भी हैं। नीट पीजी परीक्षा (NEET 2024 Exam) देने वालों में भारत के 223 विदेशी नागरिक, गैर-ओसीआई 195 और 119 एनआरआई भी शामिल हैं।

क्‍यों स्‍थगित हुई परीक्षा

NEET PG 2024 Exam
NEET PG 2024 Exam

मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET-PG) की प्रक्रिया की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है। इसलिए 23 जून, 2024 को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। मंत्रालय ने इस मामले में खेद जताते हुए कहा कि ‘स्वास्थ्य मंत्रालय छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है। यह निर्णय छात्रों (NEET 2024 Exam) के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया है।

अब किस तारिख को होगी परीक्षा

NEET PG 2024 Exam
NEET  2024 Exam

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को नीट-पीजी परीक्षा (NEET 2024 Exam) को स्‍थगित कर दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि रविवार 23 जून को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी।

कितनी भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा

नीट पीजी की परीक्षा (NEET  2024 Exam) सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही दी जा सकती है। वहीं नीट यूजी की परीक्षा जहां 13 भाषाओं में दी जा सकती है। नीट पीजी परीक्षा भी कंप्‍यूटर बेस्‍ड मोड (CBT) में होती है। नीट पीजी परीक्षा कुल 800 अंकों की होती है और उम्‍मीदवारों को इसके लिए कुल साढ़े तीन घंटे का समय दिया जाता है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।