NEET PG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने नीट (PG) का प्रश्नपत्र, आंसर-की जारी करने संबंधी याचिका पर मांगा जवाब

NEET PG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने नीट (PG) का प्रश्नपत्र, आंसर-की जारी करने संबंधी याचिका पर मांगा जवाब

NEET PG 2024

NEET PG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उस याचिका पर नोटिस जारी किया जिसमें राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBI) से नीट (PG) का प्रश्न पत्र और उत्तर (Answer key) सार्वजनिक करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

Highlights
.  NEET PG 2024पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगा जवाब
. NEET PG का प्रश्नपत्र, आंसर-की जारी करने संबंधी याचिका पर मांगा जवाब
. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी से भी मंगा जवाब



NEET PG 2024 पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उस याचिका पर नोटिस( NEET PG 2024) जारी किया जिसमें राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBI) से नीट (PG) का प्रश्न पत्र और उत्तर (Answer key) सार्वजनिक करने का निर्देश देने की मांग की गई है। इसके साथ ही याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत होते हुए न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली अवकाश पीठ ने एनबीई, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) और अन्य से जवाब मांगा है। बता दें कि पीठ में न्यायमूर्ति एस.वी.एन. भट्टी भी शामिल थे।

NEET PG 2023 Postponement: Will the NEET PG exam be postponed or not Supreme Court decision may come in a while - NEET PG 2023 Postponement News: नीट पीजी 2023 परीक्षा स्थगित

NEET PG 2024:सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

शीर्ष अदालत ने कहा, “8 जुलाई तक जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी करें। इस बीच, प्रतिवादी जवाबी हलफनामा दाखिल कर सकते हैं।”सुनवाई के दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि वह इस मामले में अनिवार्य पक्ष नहीं है, और प्रतिवादियों की सूची से उसका नाम हटाया जा सकता है। एनटीए के वकील ने कहा, “पीजी (प्रवेश परीक्षा) का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड करता है।”इस पर न्यायमूर्ति भट्टी ने कहा, “जब हम आदेश पारित करेंगे तो सुप्रीम कोर्ट के नियमों के तहत अपने विवेक का इस्तेमाल करेंगे और प्रतिवादियों की सूची से आपका नाम हटा देंगे।”

NEET पर सुप्रीम कोर्ट ने NTA और केंद्र से मांगा जवाब,कहा : 0.001% लापरवाही है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए

याचिका में क्या कहा गया है?

सीधे सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में, यह जानते हुए भी कि हाल की परीक्षाओं में “गंभीर गड़बड़ियों” के मामले सामने आये हैं, एनबीए के नीट पीजी 2022 के प्रश्न पत्र तथा उत्तर कुंजी जारी न करने, और पुनर्मूल्यांकन का कोई विकल्प न देने के “मनमाने कृत्य और फैसले” को चुनौती दी गई है।एडवोकेट चारु माथुर द्वारा दायर याचिका में कहा गया है, “देश में नीट-पीजी जैसी कोई दूसरी परीक्षा नहीं है जहां पारदर्शिता की कमी इस स्तर की हो और सूचना का प्रवाह इस कदर एकतरफा हो।”

सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG 2022 में विसंगतियों का दावा करने वाली याचिका खारिज की

इसमें कहा गया है कि नीट-यूजी और आईआईटी-जेईई, सीमैट, क्लैट और न्यायिक सेवा परीक्षा जैसी कई प्रतिष्ठित परीक्षाओं में छात्रों के पास उत्तर कुंजी को चुनौती देने का विकल्प होता है।वहीं, नीट-पीजी 2024 के लिए जारी सूचना बुलेटिन में पिछले वर्षों की तरह ही उत्तर पत्र के पुनर्मूल्यांकन के अनुरोध का विकल्प नहीं दिया गया है और कहा गया है कि उम्मीदवारों को सूचना का अधिकार के तहत भी अपना उत्तर पत्र मांगने का अधिकार नहीं होगा। (Input From IANS)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + twenty =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।