UGC-NET परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, NTA ने जारी किया नया एग्जाम कैलेंडर - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

UGC-NET परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, NTA ने जारी किया नया एग्जाम कैलेंडर

UGC NET : नीट-यूजी (NEET-UG) पेपर लीक मामले को लेकर देशभर में हुए हंगामे के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बीते दिनों यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा को रद्द करने के साथ ही कई परीक्षाओं को पोस्टपोंड कर दिया था। अब एनटीए ने इन परीक्षाओं को लेकर नई तारीखों का घोषणा कर दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि UGC-NET और संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट की परीक्षा 25 से 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जो कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।

क्या कहा एजेंसी ने?

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया कि नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी), जिसे पहले स्थगित कर दिया गया था अब 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी। संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा 25-27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। एजेंसी ने कहा कि यूजीसी-नेट की परीक्षा 21 अगस्त से चार सितंबर तक नए सिरे से आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था।

एग्जाम की नई तारीख

बता दें कि 18 जून को परीक्षा का आयोजन 317 शहरों में दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। इसके लिए 9 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। बता दें कि पेपर लीक होने के कारण 19 जून को इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसके बाद से ही एनटीए की पारदर्शिता पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे। इस बीच अब एनटीए के नए डीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। ऐसे में अब एनसीईटी 2024 की परीक्षा 10 जुलाई 2024 को होगी। वहीं ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच किया जाएगा। वहीं यूजीसी नेट जून साइकल की परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच किया जाएगा।

nta 1

पेपर लीक मामले पर हो रहे विरोध प्रदर्शन

वहीं, पेपर में कथित अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों की ओर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। वाम समर्थित छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा) और दिल्ली विश्वविद्यालय के क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) सहित विभिन्न समूह जंतर मंतर पर एकत्र हुए और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित परीक्षाओं में कथित धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया। ‘इंडिया अंगेस्ट एनटीए’ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को भंग करने और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का इस्तीफे सहित विभिन्न मांग कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।