New York: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिजीयम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है। लोकल से ग्लोबल हो गया है और ये सब आपने किया है। अपने दिल में भारत को बसा कर रखने वाले हर भारतीय ने ये किया है। पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी धरती पर भारत माता की जय। जब मैं किसी पद पर नहीं था, तब भी मैं अमेरिका के करीब 29 स्टेट में दौरा कर चुका था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था, तब भी आपके स्नेह को समझता था, अब भी समझता हूं। उसके बाद जब मैं सीएम बना तो टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपके साथ जुड़ने का सिलसिला जारी रहा। पीएम रहते हुए मैंने आपसे अपार स्नेह पाया है, अपनत्व पाया है।
भारत और अमेरिका की साझेदारी मजबूत है
न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत और अमेरिका की साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। पिछले साल मैंने घोषणा की थी कि हमारी सरकार सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलेगी, यह अब शुरू हो गया है। हमने दो नए वाणिज्य दूतावासों के लिए सुझाव भी मांगे हैं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आपके सुझाव के बाद भारत ने बोस्टन और लॉस एंजिल्स में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है।
दुनिया के साथ बढ़ रही है हमारी साझेदारी- PM
न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज हमारी साझेदारी पूरी दुनिया के साथ बढ़ रही है। पहले भारत सबसे समान दूरी की नीति पर चलता था। अब भारत सबसे समान नजदीकी की नीति पर चल रहा है। हम ग्लोबल साउथ की भी एक मजबूत आवाज हैं। आज, जब भारत वैश्विक मंच पर कुछ कहता है, तो दुनिया सुनती है। कुछ समय पहले जब मैंने कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है, तो इसकी गंभीरता को सभी ने समझा था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं