अगर आपके मन में यह सवाल है कि निपाह वायरस हवा से फैलता है तो आपको बता दे की हवा से फैलने वाला संक्रमण नहीं है। यह एक ऐसी जुनोटिक बीमारी है जो जानवरों से इंसानों के अंदर फैलती है। यह ज्यादातर चमगादड़,सूअर बकरी,कुत्ते, बिल्ली इत्यादि से फैलते हैं। यह virus इंफेक्टेड फल खाने से भी फैल सकता है। यदि किसी जानवर को यह बीमारी है और उसने किसी फल को खा लिया और इस फल को यदि इंसान खा लेता है तो उसे भी यह बीमारी हो सकती है। यह आसानी से फैलने वाली बीमारी है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को जल्दी से जल्दी संक्रमित कर देता है।