अगर किसी पुल के गिरने के लिए हवा को दोषी ठहराया जाए तो, यह बात किसी को भी हजम न होना लाजमी है। ऐसा ही परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुआ, जब उन्हें बताया गया कि पुल हवा की वजह से गिर गया। सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि जवाब किसी आम नागरिक ने नहीं बल्कि वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी ने दिया।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक कार्यक्रम में इस वाक्ये का जिक्र करते हुए बताया , "बिहार में एक पुल गिर गया था। मैंने सचिव से पुल के गिरने का कारण पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि तेज हवा और धुंध के कारण पुल गिर गया। तब मैंने कहा कि , आप एक आईएएस अधिकारी होकर ऐसी बात पर विश्वास करते हो।"
गडकरी ने आगे कहा कि, "मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि हवा और धुंध के कारण पुल कैसे गिर सकता है। जरूर कुछ गलती हुई होगी, जिसकी वजह से यह पुल गिरा।" गडकरी ने कहा कि हमें गुणवत्ता से समझौता किए बिना पुलों के निर्माण की लागत को कम करने पर ध्यान देना चाहिए।#WATCH...I don't understand how can a bridge collapse due to strong winds, there must be some fault...We must aim for perfection without compromising quality...: Union Roads & Transport Minister Nitin Gadkari on the bridge collapse in (Sultanganj), Bihar (09.05) pic.twitter.com/riWGKq3YxL
— ANI (@ANI) May 10, 2022
आपको बता दें कि, 29 अप्रैल को बिहार के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहे सड़क पुल का एक हिस्सा आंधी के दौरान गिर गया था। जिसके गिरने के कारण को जानने के लिए केंद्रीय मंत्री ने सचिव से यह सवाल पूछा था जिसके जवाब ने उन्हें हैरान कर दिया।