BREAKING NEWS

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'भगवान राम हमारी पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति नहीं'◾मध्यप्रदेश : इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा, गिरी मंदिर की छत, कुएं में गिरे लोग, Rescue Operation जारी◾पीएम ने सेमीकंडक्टर कंपनी एनएक्सपी के सीईओ से मुलाकात की और कंपनी की स्थिति में संभावित बदलाव पर चर्चा की◾नफ्तारी भाषण पर SC के फैसले के बाद बोलें सिब्बल, 'कुछ लोगों की राजनीति सिर्फ नफरत पर आधारित है'◾कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार करेगी समीक्षा बैठक◾गुरुग्राम : Finance Company के कर्मचारी ने कुर्सी को लेकर हुए विवाद के बाद अपने Colleague को मारी गोली ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने रामनवमी की दीं शुभकामनाएं ◾PM मोदी ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की◾तीन अद्भुत बड़े संयोग: राम नवमी पर इन 3 लोगों की चमकने वाली है किस्मत◾CBI ने BSF के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की FIR ◾आज का राशिफल (30 मार्च 2023)◾पाकिस्तान में भुखमरी जैसे हालात: मुफ्त आटा लेना के प्रयास में 11 लोगों की मौत, 60 घायल◾AAP को तत्काल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दें, संजय सिंह की EC से मांग◾अखिलेश यादव बोले- किसानों को अपमानित और प्रताड़ित कर रही है भाजपा सरकार◾National Anthem Disrespect Case: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पुलिस को दिए जांच के निर्देश◾हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, फसल बीमा न कराने वाले किसानों को भी मिलेगा हर्जाना ◾30 मार्च को उत्तराखंड का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल ◾

नए IT नियमों को लेकर गूगल और फेसबुक को नोटिस, देशवासियों की सुरक्षा को लेकर कल होगी बैठक

नए आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों के बीच छिड़ी जंग अब भी जारी है। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियम मामले पर संसद की स्थाई समिति ने 29 जून को यानी कल बैठक बुलाई है। जिसके लिए फेसबुक और गूगल को समन भेजा गया है। इस बैठक में देश की जनता के अधिकारों की रक्षा और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग की रोकथाम पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि फेसबुक की ओर से इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल होने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे समिति द्वारा ठुकरा दिया गया। 

फेसबुक ओर गूगल दोनों ही कंपनियों को 29 जून को शाम 4 बजे पेश होने को कहा गया है। संसदीय समिति के मुताबिक सोशल नेटवर्किंग साइट पर देशवासियों के अधिकारों ओर प्राइवेसी की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। इसके अलावा डिजिटल स्पेस में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इन्हीं कारणों की वजह से गूगल और फेसबुक को बुलाया गया है, ताकी उनसे विस्तार से चर्चा की जा सके। समन मिलने के बाद फेसबुक अधिकारियों ने कोरोना का हवाला देते हुए वर्चुअल रूप से शामिल होने की मांग की। इस पर पैनल के अध्यक्ष शशि थरूर ने कहा कि संसद सचिवालय किसी भी वर्चुअल बैठक की अनुमति नहीं देता है। 

बता दें कि सरकार और सोशल नेटवर्किंग साइट के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइटों के लिए नए आईटी नियम बनाए थे, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इन नए आईटी नियमों को ठीक ढंग से लागू नहीं किया गया है। इसके अलावा हाल ही में ट्विटर ने केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया था। ओर इससे पहले ट्विटर ने उपराष्ट्रपति नायडू के अकाउंट से बलौर टिक को हटा दिया था। संसदीय समिति की बैठक में इस मामले में भी ट्विटर से जवाब मांगा जाएगा।