BREAKING NEWS

अभियोग की मंजूरी के बाद 24 घंटे में Donald Trump ने जुटाए 4 मिलियन Dollar ◾आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन◾इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में उत्पीड़न के मामले में आया नया मोड़, प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर अड़े छात्र◾

आतंकी हमले में हिंदू कर्मचारी के मारे जाने के बाद NSA डोभाल ने अमित शाह से की मुलाकात

कश्मीर घाटी में बृहस्पतिवार को हिंदू बैंक कर्मी की आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या के कुछ घंटों बाद ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजीत डोभाल सहित शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात पर की गई चर्चा

माना जा रहा है कि इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात पर चर्चा की गई जहां पर मई से ही लगातार लक्षित हत्याओं की घटनाएं सामने आ रही हैं।

यह विचार विमर्श शुक्रवार को शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक से एक दिन पहले हुआ है।

डोभाल और खुफिया एजेंसी रॉ प्रमुख ने शाह से की मुलाकात 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डोभाल और खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग) के प्रमुख सामंत गोयल ने दोपहर बाद करीब एक घंटे तक अमित शाह के साथ उनके नार्थ ब्लॉक कार्यालय में बातचीत की।

उन्होंने बताया कि बैठक की विस्तृत जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी है। लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की जहां पर आज सुबह राजस्थान के रहने वाले वाले सरकारी कर्मचारी की हत्या कर दी गई है। यह तीसरा मामला है जब किसी गैर मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की आतंकवादियों द्वारा हाल में हत्या की गई है।

घाटी में एक मई से अब तक लक्षित हत्या के आ चुके हैं आठ मामले

कश्मीर घाटी में एक मई से अब तक लक्षित हत्या के आठ मामले आ चुके हैं। जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले की रहने वाली एक शिक्षिका की आतंकवादियों ने कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को हत्या कर दी थी।

वहीं, 18 मई को आतंकवादी उत्तरी कश्मीर के बारामूला में एक शराब की दुकान में दाखिल हुए और ग्रेनेड फेका जिससे जम्मू के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

घाटी में 24 मई को पुलिस कर्मी सैफुल्ला कादरी की आतंकवादियों ने श्रीनगर स्थित उनके आवास के सामने गोली मारकर हत्या कर दी जबकि इस घटना के दो दिन बाद बडगाम में आतंकवादियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या कर दी।

वर्ष 2012 में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नौकरी कर रहे कश्मीरी पंडित लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और राहुल भट की हत्या के बाद पलायन की धमकी दे रहे हैं। राहुल भट की 12 मई को आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा में उनके कार्यालय में घुसकर हत्या कर दी थी।

जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात पर शाह शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की करेंगे अध्यक्षता 

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात पर शाह शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह एक पखवाड़े से कम समय में ऐसी दूसरी बैठक है जो आतंकवादियों द्वारा घाटी में हो रही लक्षित हत्याओं के बीच हो रही है।

गृहमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को होने वाली बैठक में डोभाल के भी शामिल होने की उम्मीद है।

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे और उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान कोविड-19 महामारी के कारण गत दो साल से स्थगित और इस साल आयोजित हो रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा।

यह बैठक कश्मीरी पंडित समुदाय द्वारा सुरक्षा की मांग को लेकर किए जा रहे प्रदर्शनों और लक्षित हत्याओं के बाद समुदाय के कुछ लोगों द्वारा घाटी छोड़ने के बीच हो रही है।

अधिकारियों ने बताया कि इस साल अमरनाथ यात्रा के दोनों मार्गों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के अलावा 12 हजार अतिरिक्त अर्धसैनिकों की तैनाती किए जाने की उम्मीद है। अमरानाथ यात्रा के लिए एक रास्ता पहलगाम जबकि दूसरा रास्ता बालटाल होकर जाता है।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जाएगी। इस साल अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को संपन्न होने और तीन लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।