BREAKING NEWS

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने शुरू की बांग्लादेश यात्रा◾NIRF रैंकिंग में IIT मद्रास फिर से टॉप पर, दूसरे स्थान पर IISc बेंगलुरु ◾ दिल्ली हाईकोर्ट से मनीष सिसोदिया को फिर दिया झटका, जमानत याचिका खारिज ◾अवधेश राय मर्डर केस में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, एक लाख का जुर्माना◾केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी को उनके जन्मदिवस की दी बधाई ◾Bihar Politics: नितिन नबीन ने लगाया तेजस्वी यादव पर आरोप, कहा- पुल का डिजाइन खराब था तो एप्रूव क्यों किया?◾अवधेश राय हत्याकांड में माफिया मुख्तार दोषी करार, कुछ देर बाद होगा सजा का ऐलान◾सीबीआई ने दक्षिण मुंबई के बिल्डर को किया गिरफ्तार, करोड़ो रुपये का धोखाधड़ी करने का लगाया आरोप◾ Odisha: बालासोर हादसे के बाद बहाल ट्रैक से गुजरी पुरी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस◾अपनी कायराना हरकतों से पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, 'एक बार फिर BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया' ◾महाराष्ट्र में सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगी शिवसेना और बीजेपी - एकनाथ शिंदे◾Bihar: निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद SDRF टीम ने किया गंगा नदी का किया निरीक्षण◾SBI के रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा, 'इस सप्ताह की नीति बैठक में आरबीआई फिर से रोक सकता है रेपो रेट'◾ संजय राउत ने ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र पर लगाया आरोप, कहा- 'रेलवे को खिलौना बना दिया'◾Odisha: बालासोर ट्रेन हादसे के 3 दिन बाद फिर मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे◾Delhi: दिल्लीवासियों पर एक बार फिर पड़ेगी गर्मी की मार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम ◾World Environment Day 2023: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और CM योगी ने किया पौधारोपण, प्लास्टिक मुक्त करने की पहल की◾अफगानिस्तान के स्कूल में 60 लड़कियों को दिया गया जहर◾Karnataka: सीएम सिद्धारमैया ने दुग्ध महासंघ को खरीद के निर्धारित मूल्य को कम नहीं करने का दिया निर्देश◾ रेल हादसे पर ओडिशा पुलिस का बयान, कहा- 'कुछ सोशल मीडिया अकाउंट इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं'◾

कोरोना वायरस : देश में संक्रमितों की संख्या 14,000 के पार, अब तक 480 लोगों ने गवाई जान

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप भारत समेत 205 से अधिक देशों में वैश्विक स्तर पर फैल चुका है। देश में भी कोरोना का कहर बरकरार है और संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,000 को पार कर  चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,378 तक पहुंच गई है वहीं अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 991 और मौत के 43  नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक  14,378 मामलों में 11,906 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 1992 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अंडमान निकोबार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 12 हो गई है। इनमें से 11 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। उधर, आंध्र प्रदेश में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। यहां शनिवार सुबह तक 572 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं। इनमें से 36 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 14 की मौत हो गई है। अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ 1 की कोरोना पीड़ित होने की सूचना है। असम में आंकड़ा 35 हो चुका है। यहां 5 लोगों को डिस्चार्ज किया चुका है। एक की मौत हुई है।

बिहार में स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह तक 83 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके थे । जिनमें से 37 लोगों को अभी तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। 2 की मौत हो चुकी है। चंडीगढ़ में आंकड़ा 21 है । छत्तीसगढ़ में 36 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं। यहां 24 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

दिल्ली में कोरोना वायरस लोगों की संख्या अब भी बढ़ रही है। अब तक जारी आंकड़े के मुताबिक 1707 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं। 72 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। दिल्ली में 42 लोगों की मौत हुई है। गोवा में सिर्फ 7 मामले सामने आये हैं। यहां 6 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

गुजरात में भी करोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है। यहां 1099 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं। 86 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 41 की मौत हो गई है। हरियाणा में यह आंकड़ा 225 पहुंच गया है। यहां 43 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां सिर्फ 3 लोगों की मौत हुई है। हिमाचल में आंकड़ा 36 हो गया है। 16 को डिस्चार्ज किया गया। एक की मौत हो गई है।

मुंबई में भारतीय नेवी के 21 नौसैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित, सभी को किया गया क्वारंटीन

जम्मू-कश्मीर में भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 328 हो गई है। 42 को डिस्चार्ज किया गया है। 5 की मौत हो गई है। झारखंड में यह संख्या 33 हो गई है। यहां 2 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में यह आंकड़ा 359 हो गया है। 89 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 13 लोगों की मौत हुई है। केरल में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा 396 है। यहां 255 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 3 की मौत हुई है। लद्दाख में सिर्फ 18 मामले सामने आए हैं। 14 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मध्यप्रदेश में इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 1310 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं। 331 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। सिर्फ मध्यप्रदेश में 201 लोगों की मौत हो गई है। उधर मणिपुर में 2, मेघालय में 9, मिजोरम में 1 और नागालैंड में कोई मामला सामने नहीं आया है जबकि उड़ीसा में 60 लोग इस वायरस से पीड़ित है। 19 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 1की मौत हो गई है। पुडुचेरी में सिर्फ 7 मामले सामने आए हैं।

पंजाब में यह आंकड़ा 202 पहुंच गया है। 27 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 13 की मौत हो गई है। राजस्थान में भी कोरोना का कहर साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है। यहां 1229 लोग इस वायरस से पीड़ित हो चुके हैं। यहां 183 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 11 ग्यारह की मौत हुई है। तमिलनाडु में 1323 आंकड़ा पहुंच चुका है। 283 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 15 की मौत हो गई है ।

तेलंगाना में कोरोना पीड़ितों की संख्या 766 पहुंच गयी है। 186 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 18 की मौत हो गई है। अब तक त्रिपुरा में सिर्फ दो मामला सामने आया है। उत्तराखंड में शनिवार सुबह तक 40 मामले सामने आये हैं। 19 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। उधर उत्तर प्रदेश में 849 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गये हैं। 82 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 14 की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा 287 पहुंच गया है। 55 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 10 की मौत हो गई है।

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार के तरफ से 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें तमाम हथकंडे अपना रही है। देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में आवाजाही पर बंदिशों के साथ लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है।