ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि फिल्म जगत ने एक प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया। पटनायक ने ट्विटर पर कहा, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। दिवंगत आत्मा को शांति और इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार को हिम्मत मिले, इसकी प्रार्थना करता हूं।
Saddened to learn about the sudden demise of actor #SushantSinghRajput. Pray for peace to the departed soul and for strength to the bereaved family in these difficult times.
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) June 14, 2020
पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री प्रधान ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे सुनकर स्तब्ध हूं। वह एक बहुत प्रतिभाशाली और युवा कलाकार थे। वह बहुत जल्द चले गए। उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान जगन्नाथ दिवंगत आत्मा को शांति दें।
Shocked to learn about the unfortunate demise of #SushantSinghRajput. A very talented and young artist, he left too soon.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) June 14, 2020
My deepest condolences to his family, friends and fans. May Lord Jagannath grant peace to the departed soul.
ॐ शांति।
केंद्रीय एमएसएमई, पुशपालन, डेयरी एवं मस्त्य पालन मंत्री सारंगी ने भी राजपूत के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्विटर पर कहा, एक और फिल्म अभिनेता का निधन हो गया। फिल्म जगत ने एक अच्छा अभिनेता खो दिया है। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने भी अभिनेता के निधन पर दुख जताया।
