ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री 'नबा किशोर दास' की एक पुलिसकर्मी ने कल यानि रविवार को खुलेआम सभी के सामने गोली मारकर हत्या दी, लेकिन अब चौका देने वाला मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है जिस व्यक्ति ने मंत्री की हत्या की है वो ASI है, जोकि मानसिक बीमारी से गुजर रहा है। बता दें मामले की जांच की गई तो पता चला कि गोली चलाने वाला ASI जिसका नाम गोपाल दास है वो मानसिक रूप से बीमार है।
स्वास्थ्य मंत्री की पुलिसकर्मी से खुलेआम गोली मारकर की हत्या
उनका पिछले 8 साल से बाइपोलर डिसऑर्डर का इलाज चल रहा था। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आरोपी पुलिसकर्मी को आखिर सर्विस रिवाल्वर कहा से प्राप्त हुई और साथ ही साथ ब्रजराजनगर पुलिस चौकी का प्रभारी भी क्यों नियुक्त किया गया। इसी कारण अब इस मामले को लेकर बेहद गंभीर सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग के प्रमुख डॉ. चंद्रशेखर त्रिपाठी ने बताया कि दास को बाइपोलर डिसऑर्डर था। आगे उन्होंने बताया कि करीब आठ-दस साल पहले वह पहली बार अपने क्लीनिक पर आया था।
डॉक्टर ने बताया है कि उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता था। इसके लिए उनका इलाज चल रहा था। जानकरी के मुताबिक डॉक्टर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह नियमित रूप से दवाएं ले रहे थे या नहीं। साथी ही साथ गोपाल दास आखिरी बार डॉक्टर से एक साल पहले मिले थे और इतना ही नहीं पिछले पांच महीने से गोपाल दास अपनी पत्नी और बच्चों से भी नहीं मिले थे। आगे बता दें गोपाल दास की पत्नी ने बताया है कि खबर आने से पहले उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता था। वह अपने घर पर थी और उसने गोपाल से बात नहीं की और उन्होंने बेटी से सुबह वीडियो कॉल पर ही बात की थी। बता दें अभी तक इस केस को लेकर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ पाई कि परन्तु पुलिस लगातार इस केस पर जांच कर रही है।