लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

मोदी की ओर से नकवी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाई, कहा : देश सुरक्षित हाथों में

गरीब नवाज डिस्पेनसरी तथा ख्वाजा मॉडल स्कूल में उर्स व्यवस्था संबंधी प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलातों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरुद्ध राजनीतिक दलों के महागठबंधन को महा मिलावटी माल करार देते हुए दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर केन्द्र में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनायेगी।

 श्री नकवी आज अजमेर दरगाह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सालाना उर्स के मौके पर भेजी चादर चढ़ने के बाद सिविल लाइंस स्थित दरगाह अपार्टमेंट में ख्वाजा गरीब नवाज डिस्पेनसरी तथा ख्वाजा मॉडल स्कूल में उर्स व्यवस्था संबंधी प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने महागठबंधन को महा मिलावटी माल करार दिया और कहा कि यह वह महागठबंधन है जो उत्पादन से पहले ही समाप्ति की स्थिति में जा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हमने पिछला चुनाव मोदी के नाम पर लड़ और जीते, अबकी बार मोदी के काम पर चुनाव लड़गे और जीतेंगे भी। उन्होंने दावा किया कि श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर केंद, में प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाएगी।

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा किन मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में आएगी। इस सवाल पर नकवी ने कहा कि राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत का मान सम्मान, सशक्तिकरण के अलावा देश का चहुंमुखी विकार एवं जनकल्याणकारी योजनाएं बहुत बड़ मुद्दा बनेगी। विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों को टिकट से नजर अंदाज करने के मामले में उन्होंने कहा कि यहां पर ख्वाजा के दरबार में हाजिर हुए है। टिकटों का वितरण यहां कोई मसला नहीं है लेकिन लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय को भी संगठन पूरी तवज्जो देगा।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलातों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज अजमेर जिले के कायड़ गांव में ख्वाजा गरीब नवाज विश्वविद्यालय की बुनियाद रखी। श्री नकवी आज अजमेर दरगाह शरीफ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सालाना उर्स के मौके पर भेजी चादर चढ़ने के बाद अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे संख्या आठ स्थित कायड़ गांव में दरगाह कमेटी की अस्सी बीघा जमीन पर तैयार की जाने वाली ख्वाजा गरीब नवाज विश्वविद्यालय की नींव रखी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि ख्वाजा की नगरी अजमेर को प्रधानमंत्री की ओर से विश्वविद्यालय के रूप में एक नया तोहफा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुल्क की तरक्की के लिए तालीम सबसे महत्वपूर्ण होती है जो हर समाज के लिए बुनियादी तौर पर जरुरी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि छह मंजिला बनने वाला यह विश्वविद्यालय विश्व स्तरीय सुविधाओं से लबरेज होगा।

इनके कार्यों के लिए आज ही दस करोड़ रुपए के टेंडर निकाले गए है। जब यह बनकर तैयार होगा तो शिक्षार्थियों के लिए एक अलग ही किस्म का विश्वविद्यालय बनेगा।

इसमें आगे चलकर मेडिकल, यूनानी एवं आयुर्वेदिक पढ़ई की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही लड़कियों को पचास फीसदी इसमें भागीदारी मिले इसका प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी में सूफी संतों के संस्कार है। मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति के आगे सब कार्य सफलतापूर्वक पूरे हो रहे है। आज विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गई है और जल्द ही इस कार्य को पूरा कर इसका उद्घाटन किया जाएगा ताकि पढ़ने वाले बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सहुलियत एवं अधिक से अधिक संकाय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।