वैसे आम तौर पर संसद सत्र के दौरान सरकार संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में मंत्रियों की ड्यूटी लगाती रही है और इसे रोस्टर ड्यूटी कहा जाता है, लेकिन यह ड्यूटी सिर्फ 4 घंटे के लिए लगाई जाती है। यानी एक मंत्री को अपने रोस्टर समय के मुताबिक सिर्फ 4 घंटे ही सदन में रहना होता था और उसके बाद दूसरे मंत्री की रोस्टर ड्यूटी शुरू हो जाती थी। लेकिन बताया जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र को लेकर सरकार की ओर से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी मंत्रियों को पांचों दिन सदन में मौजूद रहने को कहा है।