देश में कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू हुए टीकाकरण अभियान को आज एक साल पूरा हो गया है। इस एक साल के दौरान टीके की करीब 156.76 करोड़ खुराकें दी गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, करीब 92 प्रतिशत वयस्क आबादी को कम से कम एक खुराक मिल गई है जबकि करीब 68 प्रतिशत का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है।
इस मौके पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी। पीएम मोदी ने इस खास मौके पर कहा कि, आज टीकाकरण के अभियान को एक साल पूरा हो गया। मैं प्रत्येक भारतीय को इस खास दिन पर सलाम करता हूं।
पीएम मोदी का ट्वीट
Today we mark #1YearOfVaccineDrive.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2022
I salute each and every individual who is associated with the vaccination drive.
Our vaccination programme has added great strength to the fight against COVID-19. It has led to saving lives and thus protecting livelihoods. https://t.co/7ch0CAarIf
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, आज वैक्सीनेशन अभियान को एक साल पूरे हो गए। इस खास मौके पर इस टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को मैं सलाम करता हूं। हमारे वैक्सीनेशन कार्यक्रम ने कोरोना से लड़ने के लिए हमें मजबूती प्रदान की। इसके साथ इस कार्यक्रम के चलते लोगों की जिंदगियां बचाने में भी हम सफल हुए हैं।
सभी कोरोना योद्धाओं और देशवासियों को बधाई-शाह
प्रधानमंत्री @narendramodi जी के मजबूत व प्रेरक नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में विश्व के सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रतिभावान वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सभी कोरोना योद्धाओं और देशवासियों को बधाई देता हूँ।#1YearofVaccineDrive
— Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2022
गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीकाकरण कार्यक्रम के एक साल पूरे होने पर देशवासियों और कोरोना योद्धाओं को बधाई दी। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री के मजबूत व प्रेरक नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में विश्व के सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रतिभावान वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सभी कोरोना योद्धाओं और देशवासियों को बधाई देता हूं।
'कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान दें'
कोरोना के खिलाफ भारत में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में चलाये जा रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण हुआ है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी देशवासियों को बधाई। #1YearOfVaccineDrive#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/yei61hABUT
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 16, 2022
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस खास उपलब्धि पर देशवासियों को बधाई दी गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कोरोना के खिलाफ भारत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाये जा रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण हुआ है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी देशवासियों को बधाई। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आप भी अपना योगदान दें और अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पेश किया डेटा
Vaccine doses administered - over 1️⃣5️⃣6️⃣ crore
— Smriti Z Irani (@smritiirani) January 16, 2022
Percentage of eligible population which has received at least 1 dose - 9️⃣2️⃣
Percentage of eligible population fully vaccinated - 7️⃣0️⃣#1YearOfVaccineDrive pic.twitter.com/cczpgzxSVW
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वैक्सीनेशन अभियान के एक साल पूरा होने पर डेटा के साथ देशवासियों को बधाई दी। ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, एक वैक्सीनेशन अभियान को एक साल पूरा होना देश की क्षमता और ताकत को दर्शाता है। ये सब जनभागीदारी से मुमकिन हुआ है। हमारे स्वास्थ्य कर्मियों और हर भारतीय को बधाई जिन्होंने इसे सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया। उन्होंने डेटा शेयर करते हुए लिखा कि, अब तक 156 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। 92 करोड़ लोगों को पहली डोज और 70 करोड़ लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं।