BREAKING NEWS

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- देश में बाघों के बचाने की शुरुआत इंदिरा गांधी ने 50 साल पहले की थी◾Madhya Pradesh: PM मोदी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे भोपाल, वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर करेंगे रवाना◾कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 2,994 नए मामले दर्ज, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 ◾ रविशंकर प्रसाद ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- ये पहले झूठा आरोप लगाते हैं फिर माफी मांगते हैं◾भारत ने 2022-23 में 15,920 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात किया : राजनाथ◾हिमंत सरमा ने दी CM केजरीवाल को खुली चेतावनी, कहा- 'मेरे खिलाफ एक शब्द बोला तो मैं मानहानि का मुकदमा दायर कर दूंगा'◾नवजोत सिंह सिद्धू को आज मिलेगी राहत, 10 महीने में जेल से बाहर आने की एक नहीं दो वजह◾अभियोग की मंजूरी के बाद 24 घंटे में Donald Trump ने जुटाए 4 मिलियन Dollar ◾आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾

सभी केसों में क्लिन चिट मिलने के बाद ही आऊंगा सक्रिय राजनीति में - डी जी वंजारा

गुजरात में इशरत जहां मुठभेड़ प्रकरण समेत कुछ अन्य मामलों में आरोपी रहे पूर्व डीआईजी डी जी वंजारा, जिन्होंने राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में प्रवेश की इच्छा व्यक्त की थी, ने कहा है कि अब उनकी प्राथमिकता सभी आपराधिक मामलों में क्लिन चिट हासिल करना है और इसके बाद ही वह सक्रिय राजनीति में आने के बारे में सोचेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका को लेकर जारी अटकलों के बीच डी जी वंजारा ने कहा कि अब उनकी पहली प्राथमिकता बाकी सभी मुकदमों में बरी होना है।

राजनीति में प्रवेश अब उनके लिए सेकंडरी अथवा गौण मुद्दा बन गया है। उन्होंने यूएनआई से कहा कि वह सार्वजनिक जीवन (पब्लिक लाइफ) में पहले से ही हैं और कई तरह की सामाजिक और गैर राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। पर जहां तक सक्रिय राजनीति में प्रवेश की बात है तो इससे पहले उन्हें कई अन्य पहलुओं पर विचार करना होगा। उनकी पहली प्राथमिकता सभी केसों में बरी होने की है। इसके बाद वह अपनी मनमर्जी का काम कर सकते हैं।

डी जी वंजारा ने यह भी कहा कि जनता की अपेक्षा है कि वह राजनीति में आयें पर ऐसी छलांग लगाने से पहले वह आपराधिक मामलो से पूरी तरह बरी हो जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में तो वह पहले ही बरी हो चुके हैं और हाल में मुंबई की सीबीआई कोर्ट की ओर से इसके 22 अन्य आरोपियों को भी छोड़ जाने से उनकी यह बात सही साबित हुई है कि सारे मुठभेड़ सही थे। इन्हें राजनीतिक खींचतान में फर्जी साबित किया गया था जिससे मुस्तैदी से अपना कर्तव्य निभाने वाले पुलिसकर्मियों को कष्ट झेलना पड़ा।

डीजी वंजारा का दावा- इशरत जहां मामले में मोदी से की गई थी पूछताछ

उन्होंने कहा कि अब उन्हे पूरी तरह से क्लिन चिट हासिल करने के लिए केवल इशरत जहां मुठभेड़ मामले में ही आरोपमुक्ति की जरूरत है। सादिक जमाल मुठभेड़ मामले से उनका सीधा सरोकार नहीं है पर वह यह भी चाहेंगे कि इसके भी सारे आरोपी आरोपमुक्त हों क्योंकि यह सारे मुठभेड़ एक ही कड़ में और एक ही पृष्ठभूमि में थे। अगर इन्हें नहीं किया जाता तो पाकिस्तान समर्थित आतंकी तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या कर डालते।

ज्ञातव्य है कि जून 2004 में यहां मारी गयी इशरत जहां और उसके तीन साथियों से संबंधित मामले में सीबीआई की कोर्ट ने यहां गत अगस्त में डी जी वंजारा की आरोपमुक्ति अर्जी खारिज कर दी थी। बचाव पक्ष का कहना था कि इशरत और अन्य तीन आतंकी थे जो पीएम मोदी की हत्या की नीयत से आये थे। दूसरी ओर सीबीआई इसे फर्जी मुठभेड़ मानती है।