साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है, लेकिन उसके तैयारियों में विपक्षी पार्टियां अभी से जुट गई है। पहले बिहार सीएम नीतीश कुमार कई राज्यों में जाकर नेताओं से मुलाकात कर चुके है और लोकसभा चुनाव पर चर्चा कर चुके है। वही अब हरियाणा में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगने की तैयारी चल रही है। इंडियन नेशनल लोक दल की रैली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस रैली ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन गौर करने वाली बात है की रैली में कांग्रेस को आमंत्रण भेजा ही नहीं गया है, जबकि कांग्रेस बीजेपी के सामने मुख्य विपक्षी पार्टी है।
रैली में लाखों लोग होंगे शामिल
इस रैली का आयोजन हरियाणा में INLD के संस्थापक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवी लाल की पुण्यतिथि पर 'सम्मान दिवस' के रूप में किया जा रहा है। रैली के बारे में बात करते हुए INLD के नेताओं ने बताया कि ये रैली नया इतिहास रचेगी, इसमें लाकहों लोग शामिल होंगे। कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया हैं।
मुलायम यादव को भी मिला न्योता
वही, इस रैली को लेकर कहा जा रहा की बिहार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल होंगे। इसके साथ ही फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव भी रैली का हिस्सा होने वाले है। जिन नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है, वो इसे बदलाव की पहले बता रहे है। लेकिन इस रैली में कांग्रेस को आमंत्रित ना करने वाली बात किसी को समझ नहीं आ रही है और ना INLD की तरफ से कोई बयान जारी किया गया है।