पाक ने किया दावा : हमने भारतीय सीमा में घुसकर खाली जगहों पर गिराए बम, दो पायलटों गिरफ्तार

NULL
पाक ने किया दावा : हमने भारतीय सीमा में घुसकर खाली जगहों पर गिराए बम, दो पायलटों गिरफ्तार
Published on

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और दो पायलटों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि भारत सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी 46 सेकंड के एक वीडियो में आंखों पर पट्टी बांधे एक व्यक्ति नजर आ रहा है और दावा किया गया है कि यह व्यक्ति भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन हैं। वीडियो में व्यक्ति यह कहता नजर आ रहा है, ''मैं भारतीय वायुसेना का एक अधिकारी हूं। मेरा सर्विस नंबर 27981 है।'' हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया गया है। एक पायलट घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

प्रवक्ता ने गिरफ्तार पायलटों से मिली सामग्री और दस्तावेज भी दिखाये हैं। एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा जबकि एक जम्मू कश्मीरा में गिरा है। उन्होंने कहा, ''आज सुबह पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में मौजूद पीएएफ (पाकिस्तान वायुसेना) के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार छह स्थानों को निशाना बनाया।'' उन्होंने कहा, ''हमारे पायलटों ने उन छह जगहों को घेर लिया और हमने खुली जगहों पर निशाना साधा।'' उन्होंने कहा कि पीएएफ ने यह फैसला किया था कि वह सैन्य अड्डों को निशाना नहीं बनायेगी।

उन्होंने कहा कि कुछ लक्ष्य भीमबर गली और नारन इलाके में थे जहां कुछ ही दूरी पर रसद आपूर्ति डिपो था। गफूर ने कहा, ''पीएएफ के हमलों के बाद भारतीय वायुसेना के दो विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुस आये और पीएएफ ने उन्हें निशाने पर लिया और भारतीय वायुसेना के दोनों विमानों को मार गिराया। एक विमान का मलबा पाकिस्तान में (पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में) गिरा जबकि दूसरे का भारत के अंदर गिरा।'' उन्होंने कहा, ''वास्तविक निशाना सैन्य चौकियां और प्रशासनिक केंद्र थे जबकि हमने उन्हें निशाना नहीं बनाया।'' प्रवक्ता ने दावा किया कि जनहानि नहीं हो इसलिए पीएएफ ने अपने लक्ष्य में बदलाव किया।

प्रवक्ता ने कहा, ''हकीकत में यह जवाबी कार्रवाई नहीं थी बल्कि ये कार्रवाई यह दिखाने के लिये की गयी थी कि हम भी जवाब दे सकते हैं। हम क्षेत्र को जंग में नहीं झोंकना चाहते हैं। हमलोग शांति चाहते हैं।'' उन्होंने उन खबरों को भी खारिज किया कि पाकिस्तान ने एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया और इनमें से एक विमान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

प्रवक्ता ने कहा, ''पाकिस्तान जंग नहीं चाहता, हमारा संदेश शांति है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी इसमें भूमिका निभानी चाहिए।'' उन्होंने कहा, ''हमने आज जो भी किया वह आत्मरक्षा में किया। हम इसका जश्न नहीं मनाना चाहते हैं क्योंकि जंग से कुछ नहीं मिलता, सिर्फ और सिर्फ मानवता का नाश होता है।'' उन्होंने कहा कि जंग नीति की नाकामी है। उन्होंने कहा, ''हम हालात बिगाड़ना नहीं बल्कि शांति के रास्ते पर चलना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ''अगर आप शांति चाहते हैं तो हमसे बात करें। जंग से कोई समाधान नहीं हो सकता है। भारत को शांत दिमाग से इस पेशकश के बारे में सोचना चाहिए।

झूठा पाकिस्तान का दावा भारत ने किसी F16 को नहीं गिराया

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत ने किसी F16 को नहीं गिराया है, हमने इस ऑपरेशन में इसका इस्तेमाल नहीं किया था। आसिफ गफूर ने कहा कि वह चाहते तो भारतीय सेना के ठिकानों और प्रशासनिक दफ्तरों को निशाना बना सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com